ETV Bharat / bharat

तेलंगाना में 70 फीसदी से ज्यादा मतदान - Assembly Elections 2023

तमाम न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल ने तेलंगाना में कांग्रेस को बढ़त दिखाई है. इस मामले पर केटी आर का कहना है कि राज्य में हमारी सरकार बहुमत से जीतेगी. फिलहाल इस बात का पता 3 दिसंबर को चलेगा कि ऊंट किस करवट बैठेगा. (Telangana Election Exit Poll Results 2023, Telangana Assembly Elections 2023)

More than 70 percent voting in Telangana
तेलंगाना में 70 फीसदी से ज्यादा प्रतिशत मतदान
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 1, 2023, 10:14 AM IST

Updated : Dec 2, 2023, 10:46 AM IST

हैदराबाद: तेलंगाना में चुनाव 2023 होते ही पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव 2023 संपन्न हो गए. पांचवे और अंतिम चरण में गुरुवार को तेलंगाना में करीब 70.60 प्रतिशत मतदान हुआ और इस दौरान हिंसा की छिटपुट घटनाओं को छोड़कर चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण रही. बता दें, राज्य में 119 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुआ था. आधिकारिक सूत्रों ने बृहस्पतिवार देर रात कहा कि मतदान प्रतिशत संबंधी अंतिम आंकड़े बाद में पता चलेंगे.

सभी 119 विधानसभा सीट पर कल सुबह सात बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हुआ था, जो वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित 13 निर्वाचन क्षेत्रों में शाम चार बजे समाप्त हो गया जबकि अन्य क्षेत्रों में यह प्रक्रिया शाम पांच बजे समाप्त हुई. मतदान समापन के समय से पहले कतार में खड़े लोगों को बाद में भी वोट डालने की अनुमति दी गई. मतगणना तीन दिसंबर को की जाएगी.

भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) राज्य में लगातार तीसरी बार चुनाव जीतने की कोशिश में है, जबकि विपक्षी दल कांग्रेस ने सत्तारूढ़ दल को हराने के लिए सभी प्रयास किए हैं. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राज्य में व्यापक पैमाने पर प्रचार किया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पार्टी के शीर्ष नेताओं ने राज्य में रैलियां कीं. चुनाव बाद सर्वेक्षणों में कहा गया है कि तेलंगाना में कांग्रेस को फायदा मिलने का अनुमान है.

गुरुवार शाम 5 बजे के बाद शुरू हुए एग्जिट पोल ने सत्ताधारी पार्टी बीआरएस के लिए चिंता बढ़ा दी है. एग्जिट पोल में बताया गया कि राज्य में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में कांग्रेस सामने आ रही है. वहीं, दूसरे नंबर पर बीआरएस है. भारतीय जनता पार्टी को तकरीबन 5 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है. वहीं एआईएमआईएम को 7 से 10 सीटें मिलती दिख रही है. फिलहाल यह तो रविवार 3 दिसंबर को पता चलेगा.

पढ़ें: पांच राज्यों में चुनाव के एग्जिट पोल : कई राज्यों में चल रही बदलाव की बयार

हैदराबाद: तेलंगाना में चुनाव 2023 होते ही पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव 2023 संपन्न हो गए. पांचवे और अंतिम चरण में गुरुवार को तेलंगाना में करीब 70.60 प्रतिशत मतदान हुआ और इस दौरान हिंसा की छिटपुट घटनाओं को छोड़कर चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण रही. बता दें, राज्य में 119 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुआ था. आधिकारिक सूत्रों ने बृहस्पतिवार देर रात कहा कि मतदान प्रतिशत संबंधी अंतिम आंकड़े बाद में पता चलेंगे.

सभी 119 विधानसभा सीट पर कल सुबह सात बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हुआ था, जो वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित 13 निर्वाचन क्षेत्रों में शाम चार बजे समाप्त हो गया जबकि अन्य क्षेत्रों में यह प्रक्रिया शाम पांच बजे समाप्त हुई. मतदान समापन के समय से पहले कतार में खड़े लोगों को बाद में भी वोट डालने की अनुमति दी गई. मतगणना तीन दिसंबर को की जाएगी.

भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) राज्य में लगातार तीसरी बार चुनाव जीतने की कोशिश में है, जबकि विपक्षी दल कांग्रेस ने सत्तारूढ़ दल को हराने के लिए सभी प्रयास किए हैं. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राज्य में व्यापक पैमाने पर प्रचार किया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पार्टी के शीर्ष नेताओं ने राज्य में रैलियां कीं. चुनाव बाद सर्वेक्षणों में कहा गया है कि तेलंगाना में कांग्रेस को फायदा मिलने का अनुमान है.

गुरुवार शाम 5 बजे के बाद शुरू हुए एग्जिट पोल ने सत्ताधारी पार्टी बीआरएस के लिए चिंता बढ़ा दी है. एग्जिट पोल में बताया गया कि राज्य में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में कांग्रेस सामने आ रही है. वहीं, दूसरे नंबर पर बीआरएस है. भारतीय जनता पार्टी को तकरीबन 5 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है. वहीं एआईएमआईएम को 7 से 10 सीटें मिलती दिख रही है. फिलहाल यह तो रविवार 3 दिसंबर को पता चलेगा.

पढ़ें: पांच राज्यों में चुनाव के एग्जिट पोल : कई राज्यों में चल रही बदलाव की बयार

Last Updated : Dec 2, 2023, 10:46 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.