पणजी : गोवा की कुर्टोरिम विधानसभा सीट (goa Curtorim assembly seat) से विधायक रहे एलेक्सो रेजिनाल्डो ने टीएमसी से इस्तीफा दे दिया (Aleixo Reginaldo quits TMC) है. पिछले महीने कांग्रेस से इस्तीफा देकर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी)में शामिल हुए कांग्रेस विधायक एलेक्सो रेजिनाल्डो ने रविवार को टीएमसी से भी इस्तीफा (Aleixo Reginaldo Lourenco quits TMC) दे दिया.
अपने त्याग पत्र में रेजिनाल्डो ने कहा कि वह पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं. रेजिनाल्डो ने 21 दिसंबर को कांग्रेस से इस्तीफा देते हुए कहा था कि पार्टी दिशाहीन है और केवल तृणमूल ही गोवा में भारतीय जनता पार्टी को टक्कर देने में सक्षम है.
यह भी पढ़ें- 'टिकट के लिए सिर्फ पर्रिकर का पुत्र होना ही पर्याप्त नहीं', फडणवीस के इस बयान पर भड़के उत्पल पर्रिकर
रेजिनाल्डो के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, तृणमूल गोवा प्रभारी और लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा पार्टी को एलेक्सो रेजिनाल्डो से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने का एक पत्र मिला है. हमने अनगिनत अन्य नेताओं की तरह ही पार्टी में उनका स्वागत किया था. अब वह वह जाना चाहते है तो हम उनके बेहतर भविष्य की कामना करते हैं.
(एजेंसी इनपुट)