गुवाहाटी : असम उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद (एएचएसईसी) की 12वीं कक्षा की परीक्षाएं जुलाई-अगस्त में आयोजित की जाएंगी. राज्य बोर्ड (state Board) ने बुधवार को यह जानकारी दी.
ये परीक्षाएं 12 मई से शुरू होनी थीं, लेकिन कोविड-19 की दूसरी लहर (second wave of covid 19) के कारण इन्हें अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करना पड़ा.
एएचएसईसी के परीक्षा नियंत्रक (Controller of Examinations of AHSEC) पंकज बोरठाकुर (Pankaj Borthakur) ने राज्य के परीक्षा केंद्रों के सभी प्रभारियों को पत्र लिखा कि असम उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद (Assam Council of Higher Secondary Education) ने जुलाई/अगस्त 2021 में 12वीं की परीक्षाएं आयोजित कराने का फैसला किया है.
पढ़ें- भारत बॉयोटेक को चौथी तिमाही में कोवैक्सीन के तीसरे चरण के परीक्षण डाटा समीक्षा की उम्मीद
इस बीच असम में बुधवार को संक्रमण के 3,751 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 4,46, 445 हो गई, जबकि 55 और लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या 3,793 हो गई. राज्य में इस समय 48,499 मरीज उपचाराधीन हैं.
(भाषा)