आइजोल/ नई दिल्ली : तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत असम राइफल्स को बड़ी सफलता मिली है. असम राइफल्स (पूर्वी) के मुख्यालय से जुड़ी आइजोल बटालियन ने कोनपुई वेंगथर में 2,41,900 मेथाम्फेटामाइन गोलियां (नशीली गोलियां) बरामद की हैं. ये बरामदगी शुक्रवार को की गई. एक व्यक्ति को हिरासत में भी लिया गया है.
यह ऑपरेशन असम राइफल्स, मिजोरम पुलिस, कोलासीब की संयुक्त टीम ने एक सूचना के आधार पर चलाया था. मेथाम्फेटामाइन गोलियों की अनुमानित कीमत 12,09,50,000 रुपये बताई जा रही है.
पढ़ें- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का स्वास्थ्य स्थिर, एम्स ले जाया गया
गौरतलब है कि भारत-म्यांमार सीमा से जुड़े मिजोरम में ड्रग्स की तस्करी का बढ़ना चिंता का एक प्रमुख कारण है. 'पूर्वोत्तर के प्रहरी' के रूप में जानी जाने वाली असम राइफल्स मिजोरम में तस्करी रोकने में जुटी हुई है.