काजलगांव : असम के चिरांग जिले में भारत-भूटान सीमा पर कार्रवाई के दौरान विस्फोटक, आग्नेयास्त्र और अन्य सामग्री बरामद हुई जिसका संबंध नवगठित उग्रवादी संगठन, नेशनल लिबरेशन फ्रंट ऑफ बोडोलैंड (एनएलएफबी) से होने का संदेह है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी.
अंतरराष्ट्रीय सीमा पर वन क्षेत्र में कुछ व्यक्तियों द्वारा एनएलएफबी के कार्यकर्ताओं को विस्फोटक पदार्थों की आपूर्ति के संबंध में गिरफ्तार एक व्यक्ति द्वारा प्रदान की गई जानकारी के आधार पर, पुलिस ने खुनग्रिंग, सेलेखगुरी और शांतिपारा में तलाशी अभियान शुरू किया.
पढ़ें - केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू कोरोना संक्रमित, CM तीरथ के साथ कार्यक्रम में हुए थे शामिल
पुलिस ने कहा कि तलाशी के दौरान बृहस्पतिवार रात 7.5 किलोग्राम विस्फोटक, दो देसी राइफलें, बारूद, लोहे और स्टील के छर्रे, बिजली के तार और कई अन्य चीज बरामद हुईं.