दिसपुर : असम पुलिस ने एक लड़की को प्रताड़ित करने वाले पांच बदमाशों पर इनाम की घोषणा की है. असम पुलिस ने लोगों से इनके बारे में जानकारी मांगी है.
दरअसल एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें ये लोग एक युवती को बेरहमी से प्रताड़ित करते नजर आ रहे हैं. हालांकि यह पता नहीं चल सका है कि घटना कहां की है लेकिन लड़की पूर्वोत्तर राज्यों की लग रही थी.
असम पुलिस ने वायरल वीडियो के बारे में ट्वीट किया है और एक महिला सहित पांच बदमाशों की तस्वीरें जारी की हैं, जिन्होंने युवती को प्रताड़ित किया.
पढ़ें- बड़ा खुलासा : हाथ में डंडा लिए सुशील पहलवान का वीडियो आया सामने
पुलिस का कहना है कि 'इस अपराध या अपराधियों के बारे में जानकारी रखने वाला कोई भी व्यक्ति जानकारी देने के लिए संपर्क कर सकता है, उसे अच्छी तरह से पुरस्कृत किया जाएगा.'