ETV Bharat / bharat

Assam News: करीमगंज जिले में महिला ने एक साथ चार बच्चों को दिया जन्म, सभी स्वस्थ

असम के करीमगंज जिले में एक महिला ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया है, जोकि इलाके में इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है. डॉक्टरों से मिली जानकारी के अनुसार महिला और चारों नवजात बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ हैं.

woman gave birth to four children
महिला ने चार बच्चों को दिया जन्म
author img

By

Published : Apr 19, 2023, 4:17 PM IST

करीमगंज: असम राज्य के करीमगंज जिले में एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है, जहां जिले में एक महिला ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया है. जानकारी के अनुसार महिला ने जिले के बाजारीचारा इलाके के ईसाई मिशनरी अस्पताल में इन चार बच्चों को जन्म दिया. डॉक्टरों की माने तो इन नवजात बच्चों में तीन लड़के और एक लड़की है.

इन सभी नवजात शिशुओं को फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में अस्पताल के शिशु देखभाल कक्ष में रखा गया है. डॉक्टरों से मिली जानकारी के अनुसार चारों नवजात शिशुओं के पिता दक्षिण करीमगंज के नीलम बाजार थाना क्षेत्र में दलग्राम के खसिया पुगनी के रहने वाले हैं. बच्चों के पिता का नाम लास्टिंग खचिया और उनकी पत्नी का नाम जनता खाचिया है. डॉक्टरों ने बताया कि महिला ने डिलीवरी के दौरान पहले एक बच्ची को जन्म दिया.

गर्भवती महिला को सोमवार तड़के तीन बजे मकुंडा अस्पताल में भर्ती कराया गया. जब महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हुई तो डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू किया और उसने चार बच्चों को जन्म दिया. मंगलवार सुबह 7 बजे सफल सर्जरी से चार बच्चों का जन्म हुआ. अस्पताल के प्रभारी डॉ. चंदन ने इस मामले की जानकारी देते हुए कहा कि इससे पहले मकुंदा अस्पताल में एक साथ चार बच्चों के जन्म का कोई रिकॉर्ड नहीं था.

पढ़ें: असम युवा कांग्रेस की अध्यक्ष ने श्रीनिवास पर लगाया उत्पीड़न का आरोप

डॉक्टर ने कहा कि मां और चारों नवजात बच्चे अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं. सोशल मीडिया पर अब इन नवजात बच्चों की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बुधवार को ही जानकारी सामने आई है कि भारत ने जनसंख्या के मामले में पड़ोसी देश चीन को पीछे छोड़ दिया है. भारत की कुल जनसंख्या का अनुमान है कि यह अब 142.86 करोड़ हो गई है.

करीमगंज: असम राज्य के करीमगंज जिले में एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है, जहां जिले में एक महिला ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया है. जानकारी के अनुसार महिला ने जिले के बाजारीचारा इलाके के ईसाई मिशनरी अस्पताल में इन चार बच्चों को जन्म दिया. डॉक्टरों की माने तो इन नवजात बच्चों में तीन लड़के और एक लड़की है.

इन सभी नवजात शिशुओं को फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में अस्पताल के शिशु देखभाल कक्ष में रखा गया है. डॉक्टरों से मिली जानकारी के अनुसार चारों नवजात शिशुओं के पिता दक्षिण करीमगंज के नीलम बाजार थाना क्षेत्र में दलग्राम के खसिया पुगनी के रहने वाले हैं. बच्चों के पिता का नाम लास्टिंग खचिया और उनकी पत्नी का नाम जनता खाचिया है. डॉक्टरों ने बताया कि महिला ने डिलीवरी के दौरान पहले एक बच्ची को जन्म दिया.

गर्भवती महिला को सोमवार तड़के तीन बजे मकुंडा अस्पताल में भर्ती कराया गया. जब महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हुई तो डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू किया और उसने चार बच्चों को जन्म दिया. मंगलवार सुबह 7 बजे सफल सर्जरी से चार बच्चों का जन्म हुआ. अस्पताल के प्रभारी डॉ. चंदन ने इस मामले की जानकारी देते हुए कहा कि इससे पहले मकुंदा अस्पताल में एक साथ चार बच्चों के जन्म का कोई रिकॉर्ड नहीं था.

पढ़ें: असम युवा कांग्रेस की अध्यक्ष ने श्रीनिवास पर लगाया उत्पीड़न का आरोप

डॉक्टर ने कहा कि मां और चारों नवजात बच्चे अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं. सोशल मीडिया पर अब इन नवजात बच्चों की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बुधवार को ही जानकारी सामने आई है कि भारत ने जनसंख्या के मामले में पड़ोसी देश चीन को पीछे छोड़ दिया है. भारत की कुल जनसंख्या का अनुमान है कि यह अब 142.86 करोड़ हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.