गुवाहाटी : असम अभी बाढ़ की विभीषिका से जूझ रहा है. हालांकि गुरुवार को राज्य में बाढ़ की स्थिति में सुधार हुआ है मगर तेज जलप्रवाह और भूस्खलन से अब तक 30 की मौत हो चुकी है. असम स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (ASDMA) के अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि पिछले दो सप्ताह से आई विनाशकारी बाढ़ के कारण जहां 25 लोगों की मौत हुई है वहीं गुरुवार तक भूस्खलन से पांच लोगों को जान गंवानी पड़ी है.
गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय (एमएचए) की टीम गुवाहाटी पहुंची और राजस्व, आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों के साथ हालात का जायजा लिया. यह टीम 26 मई से 29 मई के बीच असम के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर नुकसान का आकलन करेगी.
असम में आम तौर पर मई से सितंबर के बीच हर साल तीन से चार बार बाढ़ आती है. इस साल पहली बाढ़ ने ही राज्य के 32 जिलों को प्रभावित कर दिया. इस कारण इन इलाकों में पुलों और सड़कों को भारी नुकसान हुआ है. एएसडीएमए के अधिकारियों ने बताया कि आज तक 12 जिलों के 956 गांवों की कुल 5,61,149 आबादी बाढ़ से प्रभावित है और 47139.12 हेक्टेयर फसल बर्बाद हुई है. सभी प्रभावितों में कुल 295 राहत शिविर और 70 राहत वितरण केंद्र खोले गए हैं और इन राहत शिविरों में कुल 66,836 लोग रह रहे हैं.
पढ़ें : फ्लड रेस्क्यू वर्कर की पीठ की सवारी करते नजर आए ये भाजपा विधायक