गुवाहाटी: असम विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है. भाजपा लगातार दूसरी बार सत्ता में लौटी है. सीएम सर्बानंद सोनोवाल के नेतृत्व में लड़े गए विधानसभा चुनाव में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिला. इस बीच खराब प्रदर्शन की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रिपुन बोरा ने इस्तीफा दे दिया है. बोरा ने पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी को इस्तीफे का पत्र भेज दिया है. बता दें कि बोरा 2016 से ही असम कांग्रेस के अध्यक्ष थे.
बोरा ने सोनिया गांधी को भेजे इस्तीफे में लिखा है कि वे विधानसभा चुनाव में मिली शर्मनाक हार की जिम्मेदारी लेते हैं और असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एपीसीसी) के पद से इस्तीफा दे रहे हैं. उन्होंने लिखा है कि तमाम कोशिशों के बाद भी कांग्रेस असम में भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की विभाजनकारी राजनीति को परास्त नहीं कर सके, इस बात का उन्हें खेद है.
पढ़ें: असम के लोगों ने एनडीए के विकास के एजेंडे को दिया आशीर्वाद : प्रधानमंत्री
रिपुन बोरा ने अपने इस्तीफे में लिखा है कि वे कांग्रेस के सदस्य के रूप में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की विचारधारा और मूल्यों के साथ काम करना जारी रखेंगे.