गुवाहाटी : असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ( Assam CM Himanta Biswa Sarma) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (congress leader Rahul Gandhi) पर एक बार फिर निशाना साधा. उन्होंने राहुल गांधी के उस बयान पर पलटवार किया जिसमें उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे और बीसीसीआई के सचिव जय शाह को वंशवाद का उदाहरण बताया था. इसके अलावा उन्होंने कहा था कि केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक बीजेपी विधायक हैं. सरमा ने कहा कि उनकी तुलना प्रियंका गांधी से नहीं की जा सकती है. बता दें कि राहुल गांधी ने मिजोरम दौरे में जय शाह, पंकज सिंह और अनुराग ठाकुर को वंशवाद की राजनीति का उदाहरण बताया था.
2015 में कांग्रेस से भाजपा में शामिल होने के बाद से ही डॉ.सरमा गांधी परिवार पर हमला करने के लिए जाने जाते हैं. सरमा ने वंशवाद की राजनीति संबंधी टिप्पणी को लेकर वायनाड़ सांसद राहुल गांधी पर पलटवार किया. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी को अनपढ़ साथी बताया. सरमा ने कहा कि जब वंशवाद की राजनीति की बता आती है तो उन्हें (राहुल गांघी) को इसका अर्थ पता होना चाहिए. सरमा ने कहा कि अमित शाह का बेटा राजनीति में नहीं है लेकिन उनका पूरा परिवार कांग्रेस में है. आज वह हर चीज की आलोचना कर रहे हैं लेकिन वह नहीं जानते कि वह हर चीड की कोर टीम में हैं.
इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक संवाददाता सम्मेलन में वंशवाद की राजनीति को लेकर भाजपा की आलोचना की थी. साथ ही राहुल ने आरोप लगाया था कि भाजपा नेता के कई बच्चे वंशवाद की राजनीति कर रहे हैं. राहुल ने कहा था कि वास्तव में अमित शाह का बेटा क्या कर रहा है, राजनाथ सिंह का बेटा क्या करता है. कृपया निष्पक्ष रहें. भाजपा को देखें अनुराग ठाकुर जैसे उनके कई बच्चे राजवंशी हैं.
ये भी पढ़ें - Assam News : असम सीएम का बड़ा बयान- '10 साल बाद ही चार चापोरी इलाके में रहने वाले मुसलमानों से वोट मांगूंगा'