ETV Bharat / bharat

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा ने हरिद्वार नारायणी शिला मंदिर में की पूजा, विपक्ष पर बोला जोरदार हमला

Assam CM Himanta Biswa Sarma असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा (Himanta Biswa Sarma) ने हरिद्वार में प्रसिद्ध नारायणी शिला मंदिर में अपने पितरों के निमित्त तर्पण और श्राद्ध किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि वो हर साल प्राचीन नारायणी शिला मंदिर आने की कोशिश करते हैं. इसलिए वो पित्र पक्ष के मौके पर यहां पहुंचे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 14, 2023, 8:23 AM IST

Updated : Oct 14, 2023, 9:00 AM IST

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा ने हरिद्वार नारायणी शिला मंदिर में की पूजा

हरिद्वार (उत्तराखंड): असम के मुख्यमंत्री और बीजेपी के फायर ब्रांड नेता हिमंत बिस्वा शर्मा उत्तराखंड के हरिद्वार पहुंचे. जहां मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा ने अमावस्या के मौके पर प्रसिद्ध नारायणी शिला मंदिर में अपने पितरों के निमित्त तर्पण और श्राद्ध किया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष की बयानबाजी पर जबरदस्त पलटवार किया. साथ ही कहा कि हमारा देश और हमारी सनातन धर्म की परंपराएं आगे भी इसी तरह चलती रहेंगी.

विपक्ष पर साधा निशाना: इस दौरान हिमंत बिस्वा शर्मा ने कहा कि वह हर साल अमावस्या के दिन प्राचीन नारायणी शिला मंदिर आने की कोशिश करते हैं. वह अमावस्या के मौके पर अपने पितरों के निमित्त प्राचीन नारायणी शिला मंदिर में तर्पण और श्राद्ध के लिए पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि मंदिर में पूजा पाठ करने से मन को बहुत प्रसन्नता हुई. वहीं सनातन धर्म पर की जा रही लगातार बयानबाजी पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि कुछ लोग चाहते हैं कि देश में सनातन और सनातन से जुड़ी परंपराएं खत्म हो जाएं.
पढ़ें-आदि कैलाश पहुंचने वाले पहले PM बने मोदी, जहां पहले पहुंचने में लगते थे 3 से 4 दिन, अब लगते हैं चंद मिनट!

विपक्ष को जनता देगी मुंहतोड़ जवाब: लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि जब वह लोग भी नहीं थे, तब से सनातन धर्म था. करीब 5000 साल पूर्व से सनातन धर्म और उससे जुड़ी परंपराएं चली आ रही हैं. हमारा देश और हमारी सनातन धर्म की परंपराएं आगे भी इसी तरह चलती रहेंगी. वहीं गठबंधन द्वारा की जा रही बयानबाजी पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह जो गठबंधन के लोग सनातन धर्म पर बयानबाजी कर रहे हैं, वह लोग पाप का कार्य कर रहे हैं. इस पाप के लिए भारत के लोग उन्हें आने वाले 2024 में उन्हें मुंहतोड़ जवाब देंगे.

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा ने हरिद्वार नारायणी शिला मंदिर में की पूजा

हरिद्वार (उत्तराखंड): असम के मुख्यमंत्री और बीजेपी के फायर ब्रांड नेता हिमंत बिस्वा शर्मा उत्तराखंड के हरिद्वार पहुंचे. जहां मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा ने अमावस्या के मौके पर प्रसिद्ध नारायणी शिला मंदिर में अपने पितरों के निमित्त तर्पण और श्राद्ध किया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष की बयानबाजी पर जबरदस्त पलटवार किया. साथ ही कहा कि हमारा देश और हमारी सनातन धर्म की परंपराएं आगे भी इसी तरह चलती रहेंगी.

विपक्ष पर साधा निशाना: इस दौरान हिमंत बिस्वा शर्मा ने कहा कि वह हर साल अमावस्या के दिन प्राचीन नारायणी शिला मंदिर आने की कोशिश करते हैं. वह अमावस्या के मौके पर अपने पितरों के निमित्त प्राचीन नारायणी शिला मंदिर में तर्पण और श्राद्ध के लिए पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि मंदिर में पूजा पाठ करने से मन को बहुत प्रसन्नता हुई. वहीं सनातन धर्म पर की जा रही लगातार बयानबाजी पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि कुछ लोग चाहते हैं कि देश में सनातन और सनातन से जुड़ी परंपराएं खत्म हो जाएं.
पढ़ें-आदि कैलाश पहुंचने वाले पहले PM बने मोदी, जहां पहले पहुंचने में लगते थे 3 से 4 दिन, अब लगते हैं चंद मिनट!

विपक्ष को जनता देगी मुंहतोड़ जवाब: लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि जब वह लोग भी नहीं थे, तब से सनातन धर्म था. करीब 5000 साल पूर्व से सनातन धर्म और उससे जुड़ी परंपराएं चली आ रही हैं. हमारा देश और हमारी सनातन धर्म की परंपराएं आगे भी इसी तरह चलती रहेंगी. वहीं गठबंधन द्वारा की जा रही बयानबाजी पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह जो गठबंधन के लोग सनातन धर्म पर बयानबाजी कर रहे हैं, वह लोग पाप का कार्य कर रहे हैं. इस पाप के लिए भारत के लोग उन्हें आने वाले 2024 में उन्हें मुंहतोड़ जवाब देंगे.

Last Updated : Oct 14, 2023, 9:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.