ETV Bharat / bharat

असम में बजट निर्धारित समय पर पेश नहीं होगा

असम में अंतरिम बजट को पेश किए जाने से पहले ही उसे टाल दिया गया. राज्य में विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार का यह आखिरी बजट है. असम विधानसभा का तीन दिवसीय सत्र शनिवार तक जारी रहेगा.

असम में बजट
असम में बजट
author img

By

Published : Feb 12, 2021, 7:29 AM IST

गुवाहाटी : असम में अंतरिम बजट को पेश किए जाने के लिए गुरुवार को निर्धारित समय से कुछ घंटे पहले उसे टाल दिया गया. विधानसभा के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

अधिकारी ने कहा कि अंतरिम बजट को पेश करने के कार्यक्रम को राज्यपाल के अभिभाषण से टकराने की वजह से टाला गया है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि वित्त मंत्री हिमंत बिस्व सरमा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ थे, जो अचानक सुबह व्यक्तिगत यात्रा के चलते राज्य में पहुंचे.

राज्य में विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार का यह आखिरी बजट है. असम विधानसभा का तीन दिवसीय सत्र शनिवार तक जारी रहेगा.

असम विधानसभा के सचिव अमरेंद्र नारायण डेका ने बताया, कार्य मंत्रणा समिति (बीएसी) ने कल रात बजट की प्रस्तुति को शुक्रवार तक स्थगित करने का फैसला किया, क्योंकि आज राज्यपाल का भाषण था. बीएसी ने देखा कि एक ही दिन दो महत्वपूर्ण प्रस्तुतियां रखने से सदन की कार्रवाई लंबी हो सकती है.

पढ़ें- 13 फरवरी को तय की गई राज्यसभा की बैठक रद्द

उन्होंने इस बात से इनकार किया कि इस फैसले का शाह की यात्रा से कोई संबंध है.

वर्तमान सत्र के लिए विधानसभा की समयसारिणी के अनुसार राज्य का बजट 2021-22 गुरुवार को पेश किया जाना था.

गुवाहाटी : असम में अंतरिम बजट को पेश किए जाने के लिए गुरुवार को निर्धारित समय से कुछ घंटे पहले उसे टाल दिया गया. विधानसभा के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

अधिकारी ने कहा कि अंतरिम बजट को पेश करने के कार्यक्रम को राज्यपाल के अभिभाषण से टकराने की वजह से टाला गया है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि वित्त मंत्री हिमंत बिस्व सरमा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ थे, जो अचानक सुबह व्यक्तिगत यात्रा के चलते राज्य में पहुंचे.

राज्य में विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार का यह आखिरी बजट है. असम विधानसभा का तीन दिवसीय सत्र शनिवार तक जारी रहेगा.

असम विधानसभा के सचिव अमरेंद्र नारायण डेका ने बताया, कार्य मंत्रणा समिति (बीएसी) ने कल रात बजट की प्रस्तुति को शुक्रवार तक स्थगित करने का फैसला किया, क्योंकि आज राज्यपाल का भाषण था. बीएसी ने देखा कि एक ही दिन दो महत्वपूर्ण प्रस्तुतियां रखने से सदन की कार्रवाई लंबी हो सकती है.

पढ़ें- 13 फरवरी को तय की गई राज्यसभा की बैठक रद्द

उन्होंने इस बात से इनकार किया कि इस फैसले का शाह की यात्रा से कोई संबंध है.

वर्तमान सत्र के लिए विधानसभा की समयसारिणी के अनुसार राज्य का बजट 2021-22 गुरुवार को पेश किया जाना था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.