गुवाहाटी : असम भाजपा ने विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष दिलीप कुमार पॉल समेत 15 नेताओं को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है.
निष्कासित किए गए नेता पार्टी द्वारा विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने से नाराज थे और उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन भरा था.
भाजपा प्रदेश महासचिव राजदीप रॉय ने कहा कि पार्टी के असम प्रदेश अध्यक्ष रंजीत कुमार दास ने तत्काल प्रभाव से अनुशासनात्मक कार्रवाई को मंजूरी दी.
पढ़ें :- पश्चिम बंगाल में ममता की राह कठिन, जीत हुई तो तय होगी उनकी राष्ट्रीय भूमिका
निष्कासित 15 सदस्यों में से एक पॉल हैं, जिन्होंने टिकट नहीं मिलने पर भाजपा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था और वह सिलचर से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया है.