ETV Bharat / bharat

असम विधानसभा चुनाव : अमित शाह माजुली में जनसभा को संबोधित किया

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह असम के माजुली में जनसभा को संबोधित किया. इससे पहले उन्होंने धेमाजी में जनसभा को संबोधित किया था. अपने संबोधन में उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस ने अपनी गोद में बदरुद्दीन अजमल को बैठाया है, अगर इनके हाथ में सत्ता आ गई तो, बे-रोकटोक घुसपैठ होगी.

Amit Shah in Dhemaji Assam
Amit Shah in Dhemaji Assam
author img

By

Published : Mar 22, 2021, 12:54 PM IST

Updated : Mar 22, 2021, 3:22 PM IST

गुवाहाटी : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह असम के माजुली में जनसभा को संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि 5 साल पहले असम में कांग्रेस का शासन था. तब आंदोलन चल रहे थे, गोलियां चल रही थीं, लोग मर रहे थे, दिनों-दिनों तक कर्फ्यू लगता था. आतंकवादी खुले आम उत्पात मचा रहे थे, विकास का कहीं पर भी नामो-निशान नहीं था.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

उन्होंने कहा आपने 5 साल भाजपा को दिए, आज असम विकास के रास्ते पर चल पड़ा है. 5 साल में क्या एक भी आंदोलन हुआ है? कोई गोली से मरता है क्या? आतंकवाद होता है क्या? इसका मतलब साफ है, कि कांग्रेस आती है तो अशांति आती है, भाजपा आती है तो विकास आता है.

शाह ने कहा, भाजपा सरकार में ब्रह्मपुत्र नदी पर 6 नए सेतु बनाए गए, तेल क्षेत्र के विकास के लिए 46,000 करोड़ रुपये दिए, गुवाहाटी में नया हवाई अड्डा बन रह है, जोरहाट में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजायन बन रहा है.

अपने संबोधन में उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि अपने संबोधन में उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा. राहुल गांधी को मैं सार्वजनिक रूप से पूछता हूं कि आप असम की अस्मिता की बात करते हैं, दूसरी ओर आधुनिक काला पहाड़ बदरुद्दीन अजमल को लेकर चलते हो तो, कैसे असम की अस्मिता की रक्षा करोगे?

उन्होंने आगे कहा कांग्रेस की नीति है झगड़ा कराओ, तोड़ो और राज करो. इन्होंने असमियों-बंगालियों के बीच झगड़ा कराया, अपर असम – लोवर असम के बीच झगड़ा कराया. लेकिन भाजपा की नीति है, सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास.

शाह ने कहा, असम की भाजपा सरकार ने मोदी जी के नेतृत्व में कोरोना संक्रमण के समय जिस तरह से असम को बचाया है, उसके लिए मैं मुख्यमंत्री जी को बधाई देता हूं. सबका मानना था कि असम में स्वास्थ्य सेवाएं अच्छी नहीं हैं, यहां का क्या होगा। लेकिन यहां आज सबसे कम मामले आते हैं.

गुवाहाटी : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह असम के माजुली में जनसभा को संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि 5 साल पहले असम में कांग्रेस का शासन था. तब आंदोलन चल रहे थे, गोलियां चल रही थीं, लोग मर रहे थे, दिनों-दिनों तक कर्फ्यू लगता था. आतंकवादी खुले आम उत्पात मचा रहे थे, विकास का कहीं पर भी नामो-निशान नहीं था.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

उन्होंने कहा आपने 5 साल भाजपा को दिए, आज असम विकास के रास्ते पर चल पड़ा है. 5 साल में क्या एक भी आंदोलन हुआ है? कोई गोली से मरता है क्या? आतंकवाद होता है क्या? इसका मतलब साफ है, कि कांग्रेस आती है तो अशांति आती है, भाजपा आती है तो विकास आता है.

शाह ने कहा, भाजपा सरकार में ब्रह्मपुत्र नदी पर 6 नए सेतु बनाए गए, तेल क्षेत्र के विकास के लिए 46,000 करोड़ रुपये दिए, गुवाहाटी में नया हवाई अड्डा बन रह है, जोरहाट में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजायन बन रहा है.

अपने संबोधन में उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि अपने संबोधन में उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा. राहुल गांधी को मैं सार्वजनिक रूप से पूछता हूं कि आप असम की अस्मिता की बात करते हैं, दूसरी ओर आधुनिक काला पहाड़ बदरुद्दीन अजमल को लेकर चलते हो तो, कैसे असम की अस्मिता की रक्षा करोगे?

उन्होंने आगे कहा कांग्रेस की नीति है झगड़ा कराओ, तोड़ो और राज करो. इन्होंने असमियों-बंगालियों के बीच झगड़ा कराया, अपर असम – लोवर असम के बीच झगड़ा कराया. लेकिन भाजपा की नीति है, सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास.

शाह ने कहा, असम की भाजपा सरकार ने मोदी जी के नेतृत्व में कोरोना संक्रमण के समय जिस तरह से असम को बचाया है, उसके लिए मैं मुख्यमंत्री जी को बधाई देता हूं. सबका मानना था कि असम में स्वास्थ्य सेवाएं अच्छी नहीं हैं, यहां का क्या होगा। लेकिन यहां आज सबसे कम मामले आते हैं.

Last Updated : Mar 22, 2021, 3:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.