गोलाघाट (असम) : असम में पहले चरण का मतदान होने में अब सात दिनों से भी कम समय बाकी रह गया है. सत्तारूढ़ भाजपा और कांग्रेस प्रचार में पूरी ताकत झोंक रहे हैं. इसी कड़ी में भाजपा की चुनावी रैली को संबोधित करने पीएम मोदी गोलाघाट के बोकाखाट में पहुंचे. पीएम मोदी ने कहा कि असम में पर्यटन को लेकर असीमित संभावनाएं हैं. उन्होंने दावा किया कि तेल के संदर्भ में असम में 40 हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश हुआ है.
पीएम मोदी ने कहा कि असम में दूसरी बार डबल इंजन की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि असम में हर घक जल पहुंचाने पर लगातार काम किया जा रहा है. गैंडों का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इन्हें बचाना एक बड़ी चुनौती थी. उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकाल में गैंडों के दुश्मनों को जेल भेजा गया.
उन्होंने कहा कि पर्यावरण के प्रति हमारी जिम्मेदारी है. बैंबू के उत्पादों का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सरकार इस दिशा में लगातार मदद कर रही है.
विकास परियोजनाओं का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ब्रह्मपुत्र नदी पर नए पुल बनाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि असम में जलमार्गों के विकास पर भी लगातार काम किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि भाजपा से पहले बनी सरकारें असम में केवल वोट बैंक की चिंता करती थीं. उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकाल में असम में शांति और स्थिरता आई है. कांग्रेस के घोषणा पत्र पर तंज कसते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस को झूठे वादे करने की आदत पड़ गई है.
गौरतलब है कि असम में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव कराए जाने हैं. पहले चरण का मतदान 27 मार्च को होगा. चुनाव के नतीजे 2 मई को घोषित किए जाएंगे.
असम में विधानसभा की कुल 126 सीटें हैं. 2016 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने सर्बानंद सोनोवाल के नेतृत्व में राज्य में सरकार का गठन किया था, जबकि कांग्रेस को सत्ता से बेदखल होना पड़ा था.