चंडीगढ़ : शिरोमणि अकाली दल (शिअद) प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने पंजाब में 24 घंटे बिजली आपूर्ति की मांग की है. उन्होंने मुख्यमंत्री से यह भी कहा कि लोगों को बिजली की जरूरत है ना कि बहाने की. पंजाब अभूतपूर्व बिजली संकट का सामना कर रहा है. शहरी और ग्रामीण इलाकों में कई घंटे बिजली कटौती की जा रही है तथा वोल्टेज भी घट-बढ़ रहा है.
यह भी पढ़ें-मोदी कैबिनेट में फेरबदल से पहले 8 राज्यों में नये राज्यपाल नियुक्त
बादल ने एक ट्वीट में कहा कि कैप्टन अमरिंदर बिजली उधार मांगे, खरीदे या किसी समझौते पर हस्ताक्षर करे लेकिन घरेलू उपयोग के लिए चौबीसों घंटे, किसानों और उद्योगों को दिन में कम से आठ घंटे बिजली उपलब्ध कराएं. आसमान/ इंद्र देवता की ओर देखना बंद करें. लोगों को बिजली की जरूरत है, बहाने की नहीं.
(पीटीआई-भाषा)