ETV Bharat / bharat

इस्तीफे पर छलका त्रिवेंद्र का दर्द, बोले- दिल्ली से पूछिए कारण - त्रिवेंद्र रावत का इस्तीफा

उत्तराखंड में सियासी उठापटक के बीच सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्यपाल बेबी रानी मौर्या से मुलाकात की और उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया.

दिल्ली से पूछें, क्यों मांगा इस्तीफा : त्रिवेंद्र
दिल्ली से पूछें, क्यों मांगा इस्तीफा : त्रिवेंद्र
author img

By

Published : Mar 9, 2021, 4:52 PM IST

Updated : Mar 9, 2021, 5:03 PM IST

देहरादून : त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्यपाल बेबी रानी मौर्या से मुलाकात की और उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया. अनुमान है कि बुधवार को नए मुख्यमंत्री के नाम का एलान कर दिया जाएगा. इस्तीफा देने के बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि दिल्ली से पूछिए उनसे क्यों इस्तीफा लिया गया.

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि मैं लंबे समय से पार्टी में काम कर रहा हूं. आरएसएस के स्वयंसेवक के नाते, बीजेपी संगठन मंत्री के नाते. विगत चार वर्षों से पार्टी ने सीएम के रूप में सेवा करने का मौका दिया. यह मेरा परम सौभाग्य रहा है. मेरे जीवन का स्वर्णिम अवसर मेरी पार्टी ने मुझे दिया. इस्तीफा देने के सवाल पर त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि यह सामूहिक निर्णय होता है. इसके जवाब के लिए आपको दिल्ली जाना होगा.

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने की प्रेस वार्ता.

उन्होंने कहा कि एक छोटे से गांव में जन्म लिया. पिताजी पूर्व सैनिक थे. कभी कल्पना भी नहीं की थी कि पार्टी इतना बड़ा पद देगी, लेकिन यह बीजेपी में ही संभव था कि मुझे यह सम्मान दिया गया.

पार्टी ने विचार किया और सामूहिक रूप से यह निर्णय लिया कि अब मुझे किसी और को यह मौका देना चाहिए. 4 साल में 9 दिन कम रह गए. प्रदेश वासियों का धन्यवाद करना चाहता हूं. जिनको भी कल दायित्व मिलेगा वह अपना काम करेंगे. मैं अभी-अभी राज्यपाल को अपना त्यागपत्र सौंपकर आया हूं.

बीजेपी में जो भी फैसले होते हैं, वह सामूहिक निर्णय से होते हैं. कल पार्टी मुख्यालय पर 10 बजे पार्टी विधानमंडल दल की बैठक है. सभी विधायक तय करेंगे कि अगला मुख्यमंत्री कौन होगा.

पढ़ेंः उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिया इस्तीफा

देहरादून : त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्यपाल बेबी रानी मौर्या से मुलाकात की और उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया. अनुमान है कि बुधवार को नए मुख्यमंत्री के नाम का एलान कर दिया जाएगा. इस्तीफा देने के बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि दिल्ली से पूछिए उनसे क्यों इस्तीफा लिया गया.

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि मैं लंबे समय से पार्टी में काम कर रहा हूं. आरएसएस के स्वयंसेवक के नाते, बीजेपी संगठन मंत्री के नाते. विगत चार वर्षों से पार्टी ने सीएम के रूप में सेवा करने का मौका दिया. यह मेरा परम सौभाग्य रहा है. मेरे जीवन का स्वर्णिम अवसर मेरी पार्टी ने मुझे दिया. इस्तीफा देने के सवाल पर त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि यह सामूहिक निर्णय होता है. इसके जवाब के लिए आपको दिल्ली जाना होगा.

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने की प्रेस वार्ता.

उन्होंने कहा कि एक छोटे से गांव में जन्म लिया. पिताजी पूर्व सैनिक थे. कभी कल्पना भी नहीं की थी कि पार्टी इतना बड़ा पद देगी, लेकिन यह बीजेपी में ही संभव था कि मुझे यह सम्मान दिया गया.

पार्टी ने विचार किया और सामूहिक रूप से यह निर्णय लिया कि अब मुझे किसी और को यह मौका देना चाहिए. 4 साल में 9 दिन कम रह गए. प्रदेश वासियों का धन्यवाद करना चाहता हूं. जिनको भी कल दायित्व मिलेगा वह अपना काम करेंगे. मैं अभी-अभी राज्यपाल को अपना त्यागपत्र सौंपकर आया हूं.

बीजेपी में जो भी फैसले होते हैं, वह सामूहिक निर्णय से होते हैं. कल पार्टी मुख्यालय पर 10 बजे पार्टी विधानमंडल दल की बैठक है. सभी विधायक तय करेंगे कि अगला मुख्यमंत्री कौन होगा.

पढ़ेंः उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिया इस्तीफा

Last Updated : Mar 9, 2021, 5:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.