ETV Bharat / bharat

गहलोत का पीएम मोदी पर कटाक्ष, इतिहास में दर्ज होगी पश्चिम बंगाल की करारी हार - Mamta Banerjee wins Ashok Gehlot statement

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पश्चिमी बंगाल के नतीजों को लेकर एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने हिंदुत्व के नाम पर वोट मांगे और एक लहर बनाई. इसके अलावा उनकी कोई उपलब्धि नहीं है.

ashok
ashok
author img

By

Published : May 3, 2021, 11:47 PM IST

जयपुर. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है. बंगाल चुनाव के नतीजों के बाद उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में उनकी पार्टी को जो हार मिली है वह इतिहास में दर्ज हो गई है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि अब इनके झूठ और पाखंड को जनता समझ गई है. अब इनका ग्राफ नीचे की ओर उतरना शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कांग्रेस का इतिहास जनता को बताने की जरूरत है. किस तरह से पंडित जवाहरलाल नेहरू ने जेल में रहकर भी देश को आगे बढ़ाने का काम किया. आज जरूरत इस बात की है कि लोगों को युवाओं को बच्चों को इस बारे में ज्यादा से ज्यादा जागरूक किया जाए.

गहलोत का पीएम मोदी पर कटाक्ष

उन्होंने कहा कि देश में कुछ लोग हैं जो हिंदुत्व के नाम पर देश में सांप्रदायिकता फैला रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हिंदुत्व के नाम पर एक लहर बनाई और वह उसमें कामयाब भी हुए. लेकिन अब उनका ग्राफ उतरने लगा है. जनता समझने लग गई है किस तरह से लोगों को बांटने की कोशिश की जा रही है.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि जो बंगाल के चुनाव नतीजे आए उसने इन सब की अच्छे से पिटाई कर दी है. 4 महीने तक केंद्र सरकार ने पश्चिमी बंगाल में क्या कुछ नहीं किया यह सबके सामने था. लेकिन वहां की जनता ने ममता बनर्जी को जिस तरह से सत्ता पर बिठाया और इनके झूठ और पाखंड को हराया वह इतिहास में दर्ज हो गया है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली हाई कोर्ट का केंद्र से सवाल- कितने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर कस्टम विभाग में अटके हैं

बीजेपी ने पश्चिम बंगाल में धन-बल का भी उपयोग किया. हिंदुत्व के एजेंडे को भी वहां पर खूब चलाने की कोशिश की. लेकिन ममता बनर्जी ने उन्हें धूल चटा दी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि देश में इस समय किस तरह का माहौल है. उस माहौल में हम सब को सतर्क रहने की जरूरत है. कई ऐसी ताकत हैं जो लोकतंत्र को नहीं मानती. हमें उन सब से भी सावधान रहने की जरूरत है.

जयपुर. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है. बंगाल चुनाव के नतीजों के बाद उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में उनकी पार्टी को जो हार मिली है वह इतिहास में दर्ज हो गई है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि अब इनके झूठ और पाखंड को जनता समझ गई है. अब इनका ग्राफ नीचे की ओर उतरना शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कांग्रेस का इतिहास जनता को बताने की जरूरत है. किस तरह से पंडित जवाहरलाल नेहरू ने जेल में रहकर भी देश को आगे बढ़ाने का काम किया. आज जरूरत इस बात की है कि लोगों को युवाओं को बच्चों को इस बारे में ज्यादा से ज्यादा जागरूक किया जाए.

गहलोत का पीएम मोदी पर कटाक्ष

उन्होंने कहा कि देश में कुछ लोग हैं जो हिंदुत्व के नाम पर देश में सांप्रदायिकता फैला रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हिंदुत्व के नाम पर एक लहर बनाई और वह उसमें कामयाब भी हुए. लेकिन अब उनका ग्राफ उतरने लगा है. जनता समझने लग गई है किस तरह से लोगों को बांटने की कोशिश की जा रही है.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि जो बंगाल के चुनाव नतीजे आए उसने इन सब की अच्छे से पिटाई कर दी है. 4 महीने तक केंद्र सरकार ने पश्चिमी बंगाल में क्या कुछ नहीं किया यह सबके सामने था. लेकिन वहां की जनता ने ममता बनर्जी को जिस तरह से सत्ता पर बिठाया और इनके झूठ और पाखंड को हराया वह इतिहास में दर्ज हो गया है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली हाई कोर्ट का केंद्र से सवाल- कितने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर कस्टम विभाग में अटके हैं

बीजेपी ने पश्चिम बंगाल में धन-बल का भी उपयोग किया. हिंदुत्व के एजेंडे को भी वहां पर खूब चलाने की कोशिश की. लेकिन ममता बनर्जी ने उन्हें धूल चटा दी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि देश में इस समय किस तरह का माहौल है. उस माहौल में हम सब को सतर्क रहने की जरूरत है. कई ऐसी ताकत हैं जो लोकतंत्र को नहीं मानती. हमें उन सब से भी सावधान रहने की जरूरत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.