ETV Bharat / bharat

Ashok Gehlot On ED: सीएम गहलोत बोले- जिस एजेंसी का सक्सेस रेट .5 प्रतिशत वो CBI से भी ज्यादा पावरफुल - Sonia Gandhi under ED Scanner

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ईडी के आतंक से हैरान हैं. उन्हें लगता है कि एजेंसी की सफलता का रेट नाम मात्र का है (Ashok Gehlot On ED) लेकिन जिस गति से वो पूछताछ कर रही है या उस पर भरोसा जताया जा रहा है लग रहा है जैसे सीबीआई भी पिछड़ गई गई है.

Ashok Gehlot On ED, powerful than CBI
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत.
author img

By

Published : Jul 27, 2022, 6:33 PM IST

जयपुर. दिल्ली में नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर सोनिया गांधी ED ऑफिस में हाजिरी दे रही हैं (Ashok Gehlot On ED). कांग्रेस के दिग्गज भी दिल्ली में मौजूद हैं. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी राष्ट्रीय राजधानी में ही हैं. मीडिया ब्रीफिंग में उन्होंने ईडी की जांच को लेकर कई सवाल उठाए. SC में इस मुद्दे पर जल्द सुनवाई किेए जाने की अपील भी की है. सीएम ने ईडी कार्रवाई को आतंक का नाम दिया है.

तमाशा कर रही ईडी: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि ईडी देश में जो तमाशा कर रही है (CBI ED on Congress). जिस तरह से पहले राहुल गांधी को 5 दिन तक बुलाया और 50 घंटे उनसे पूछताछ की, और अब सोनिया गांधी को भी तीसरी बार बुलाया (Congress On Street). पता नहीं कब तक वह उन्हें बुलाएंगे. गहलोत ने कहा कि ईडी ने देश में आतंक फैला रखा है, जिसे लेकर सुप्रीम कोर्ट में भी मामला चल रहा है.

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत.

0.5 प्रतिशत वाला ED: सुप्रीम कोर्ट को चाहिए कि जिस ईडी का सक्सेस रेट प्वाइंट 5% भी नहीं है ,उस ईडी को लेकर सुप्रीम कोर्ट में चल रहे मामले पर फैसला जल्द हो. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ईडी के काम करने के तरीके पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि ईडी का बयान लेने का तरीका ओर तफ्तीश का तरीका अलग है. इन्हें देश में सीबीआई से भी ज्यादा पावर मिली हुई है, जहां भी इनकम टैक्स जाता है वहां ईडी चली जाती है. ऐसे में भारत सरकार को भी चाहिए की ईडी जो कर रही है वह लोकतंत्र के लिए उचित नहीं है और सुप्रीम कोर्ट से ईडी को लेकर जल्द निर्णय करवाना चाहिए.

सरकार गिराने में ईडी का इस्तेमाल: गहलोत ने कहा कि ईडी का उपयोग आज देश में सरकार गिराने के लिए किया जा रहा है. इसका उदाहरण महाराष्ट्र में देखने को मिला. लेकिन ईडी सरकार गिराने का काम तो कर सकती है लेकिन मंत्रिमंडल बनाने का नहीं क्योंकि आज 28 दिन हो चुके हैं और मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के अलावा कैबिनेट में कौन शामिल हो इस पर निर्णय अब तक नहीं हो सका है. गहलोत ने कहा कि महाराष्ट्र की घटना बताती है कि देश में लोकतंत्र किस दिशा में जा रहा है. महंगाई, बेरोजगारी की जो स्थिति है उसे लेकर पूरा देश चिंतित है. नौजवान चिंतित है, महंगाई से आम नागरिक चिंतित है और संसद में बहस भी नहीं करने दी जा रही.

ईडी पर सवाल अखरता है: गहलोत ने जताने की कोशिश की कि केन्द्र सरकार को ईडी पर किए गए सवाल अखरते हैं. गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से राजस्थान के कई मसलों को लेकर मुलाकात हो सकती है, लेकिन ईडी को लेकर जो मैं बोल रहा हूं कि ईडी उनके आदेश पर काम कर रही है तो क्या उनके अधिकारी मेरी भावना को पीएमओ तक नहीं पहुंचा रहे होंगे?

पढ़ें-Rajasthan Congress On Street: अपनी अध्यक्ष के समर्थन में राज्य के तमाम जिलों में सड़क पर कांग्रेस, पर्यवेक्षक रखेंगे जिलेवार प्रदर्शन की रिपोर्ट

पहले जांच होती थी अब...: CM बोले- पहले रेड होने से 1 महीने पहले रेकी भी की जाती थी और पता किया जाता था कि रेड से क्या निकलने की संभावना है ?लेकिन अब हालात यह है कि रात को इन्हें सूचना मिलती है और सुबह 6:00 बजे ईडी रेड डाल देती है. यह सब ईडी, इनकम टैक्स और सीबीआई के अधिकारी भी समझ रहे हैं कि क्या तमाशा हो रहा है? मैंने तीनों एजेंसियों के प्रमुखों से समय मांगा था जो तुरंत मिल भी गया. कुछ देर में वहां से यह भी मैसेज आ गया कि हम खुद ही आपसे मुलाकात कर लेंगे. उन्होंने कहा कि ईडी को तो इतनी ज्यादा ताकत मिली हुई है कि उसे सीआरपीसी के प्रोसीजर को भी फॉलो करने की आवश्यकता नहीं होती, ऐसे में इस मामले में जल्दी सुप्रीम कोर्ट को जो निर्णय लेना है वह निर्णय ले लेना चाहिए.

पढ़ें-Dotasra Alleged BJP : हम सावरकर नहीं जो माफी मांग कर पेंशन करवा लें, सोनिया-राहुल को छेड़ा तो देश छोड़ना पड़ेगा...

ये भी पढ़ें-CM Gehlot in Delhi : सीएम गहलोत ने संभाला मोर्चा, कहा- जब मनी लॉन्ड्रिंग हुई ही नहीं, तो जांच ED के हाथों में कैसे?

महंगाई बेरोजगारी हमारा प्रमुख मुद्दा: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि आज देश में यह फैलाया जा रहा है कि हम अपने नेता को लेकर तो आवाज उठा रहे हैं ,लेकिन महंगाई को लेकर नहीं बोल रहे. जबकि हकीकत यह है कि 1 साल पहले ही राजधानी जयपुर में महंगाई को लेकर राष्ट्रीय सम्मेलन हुआ था और आज भी कांग्रेस का सबसे प्रमुख मुद्दा महंगाई और बेरोजगारी है (Congress On Street). लेकिन अब तो संसद में ही सांसदों को उनकी आवाज नहीं उठाने दी जा रही और जिस तरह से 19 सांसदों को निलंबित किया गया मैंने ऐसे हालात देश में कभी नहीं देखे.

जयपुर. दिल्ली में नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर सोनिया गांधी ED ऑफिस में हाजिरी दे रही हैं (Ashok Gehlot On ED). कांग्रेस के दिग्गज भी दिल्ली में मौजूद हैं. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी राष्ट्रीय राजधानी में ही हैं. मीडिया ब्रीफिंग में उन्होंने ईडी की जांच को लेकर कई सवाल उठाए. SC में इस मुद्दे पर जल्द सुनवाई किेए जाने की अपील भी की है. सीएम ने ईडी कार्रवाई को आतंक का नाम दिया है.

तमाशा कर रही ईडी: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि ईडी देश में जो तमाशा कर रही है (CBI ED on Congress). जिस तरह से पहले राहुल गांधी को 5 दिन तक बुलाया और 50 घंटे उनसे पूछताछ की, और अब सोनिया गांधी को भी तीसरी बार बुलाया (Congress On Street). पता नहीं कब तक वह उन्हें बुलाएंगे. गहलोत ने कहा कि ईडी ने देश में आतंक फैला रखा है, जिसे लेकर सुप्रीम कोर्ट में भी मामला चल रहा है.

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत.

0.5 प्रतिशत वाला ED: सुप्रीम कोर्ट को चाहिए कि जिस ईडी का सक्सेस रेट प्वाइंट 5% भी नहीं है ,उस ईडी को लेकर सुप्रीम कोर्ट में चल रहे मामले पर फैसला जल्द हो. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ईडी के काम करने के तरीके पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि ईडी का बयान लेने का तरीका ओर तफ्तीश का तरीका अलग है. इन्हें देश में सीबीआई से भी ज्यादा पावर मिली हुई है, जहां भी इनकम टैक्स जाता है वहां ईडी चली जाती है. ऐसे में भारत सरकार को भी चाहिए की ईडी जो कर रही है वह लोकतंत्र के लिए उचित नहीं है और सुप्रीम कोर्ट से ईडी को लेकर जल्द निर्णय करवाना चाहिए.

सरकार गिराने में ईडी का इस्तेमाल: गहलोत ने कहा कि ईडी का उपयोग आज देश में सरकार गिराने के लिए किया जा रहा है. इसका उदाहरण महाराष्ट्र में देखने को मिला. लेकिन ईडी सरकार गिराने का काम तो कर सकती है लेकिन मंत्रिमंडल बनाने का नहीं क्योंकि आज 28 दिन हो चुके हैं और मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के अलावा कैबिनेट में कौन शामिल हो इस पर निर्णय अब तक नहीं हो सका है. गहलोत ने कहा कि महाराष्ट्र की घटना बताती है कि देश में लोकतंत्र किस दिशा में जा रहा है. महंगाई, बेरोजगारी की जो स्थिति है उसे लेकर पूरा देश चिंतित है. नौजवान चिंतित है, महंगाई से आम नागरिक चिंतित है और संसद में बहस भी नहीं करने दी जा रही.

ईडी पर सवाल अखरता है: गहलोत ने जताने की कोशिश की कि केन्द्र सरकार को ईडी पर किए गए सवाल अखरते हैं. गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से राजस्थान के कई मसलों को लेकर मुलाकात हो सकती है, लेकिन ईडी को लेकर जो मैं बोल रहा हूं कि ईडी उनके आदेश पर काम कर रही है तो क्या उनके अधिकारी मेरी भावना को पीएमओ तक नहीं पहुंचा रहे होंगे?

पढ़ें-Rajasthan Congress On Street: अपनी अध्यक्ष के समर्थन में राज्य के तमाम जिलों में सड़क पर कांग्रेस, पर्यवेक्षक रखेंगे जिलेवार प्रदर्शन की रिपोर्ट

पहले जांच होती थी अब...: CM बोले- पहले रेड होने से 1 महीने पहले रेकी भी की जाती थी और पता किया जाता था कि रेड से क्या निकलने की संभावना है ?लेकिन अब हालात यह है कि रात को इन्हें सूचना मिलती है और सुबह 6:00 बजे ईडी रेड डाल देती है. यह सब ईडी, इनकम टैक्स और सीबीआई के अधिकारी भी समझ रहे हैं कि क्या तमाशा हो रहा है? मैंने तीनों एजेंसियों के प्रमुखों से समय मांगा था जो तुरंत मिल भी गया. कुछ देर में वहां से यह भी मैसेज आ गया कि हम खुद ही आपसे मुलाकात कर लेंगे. उन्होंने कहा कि ईडी को तो इतनी ज्यादा ताकत मिली हुई है कि उसे सीआरपीसी के प्रोसीजर को भी फॉलो करने की आवश्यकता नहीं होती, ऐसे में इस मामले में जल्दी सुप्रीम कोर्ट को जो निर्णय लेना है वह निर्णय ले लेना चाहिए.

पढ़ें-Dotasra Alleged BJP : हम सावरकर नहीं जो माफी मांग कर पेंशन करवा लें, सोनिया-राहुल को छेड़ा तो देश छोड़ना पड़ेगा...

ये भी पढ़ें-CM Gehlot in Delhi : सीएम गहलोत ने संभाला मोर्चा, कहा- जब मनी लॉन्ड्रिंग हुई ही नहीं, तो जांच ED के हाथों में कैसे?

महंगाई बेरोजगारी हमारा प्रमुख मुद्दा: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि आज देश में यह फैलाया जा रहा है कि हम अपने नेता को लेकर तो आवाज उठा रहे हैं ,लेकिन महंगाई को लेकर नहीं बोल रहे. जबकि हकीकत यह है कि 1 साल पहले ही राजधानी जयपुर में महंगाई को लेकर राष्ट्रीय सम्मेलन हुआ था और आज भी कांग्रेस का सबसे प्रमुख मुद्दा महंगाई और बेरोजगारी है (Congress On Street). लेकिन अब तो संसद में ही सांसदों को उनकी आवाज नहीं उठाने दी जा रही और जिस तरह से 19 सांसदों को निलंबित किया गया मैंने ऐसे हालात देश में कभी नहीं देखे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.