जयपुर : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को उम्मीद जताई कि पंजाब कांग्रेस के नए अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू सभी को साथ लेकर पार्टी की रीति-नीति को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे.
गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रविवार को नवजोत सिंह सिद्धू को पार्टी की पंजाब इकाई का नया अध्यक्ष नियुक्त किया था.
-
कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया जी ने श्री नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने की घोषणा कर दी है।श्री सिद्धू को बधाई व शुभकामनाएं।उम्मीद है कि वे कांग्रेस पार्टी की परम्परा का निर्वहन भी करेंगे व सभी को साथ लेकर पार्टी की रीति-नीति को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे। pic.twitter.com/8RDcQG6Yif
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) July 19, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया जी ने श्री नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने की घोषणा कर दी है।श्री सिद्धू को बधाई व शुभकामनाएं।उम्मीद है कि वे कांग्रेस पार्टी की परम्परा का निर्वहन भी करेंगे व सभी को साथ लेकर पार्टी की रीति-नीति को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे। pic.twitter.com/8RDcQG6Yif
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) July 19, 2021कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया जी ने श्री नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने की घोषणा कर दी है।श्री सिद्धू को बधाई व शुभकामनाएं।उम्मीद है कि वे कांग्रेस पार्टी की परम्परा का निर्वहन भी करेंगे व सभी को साथ लेकर पार्टी की रीति-नीति को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे। pic.twitter.com/8RDcQG6Yif
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) July 19, 2021
गहलोत ने इसके लिए सिद्धू को बधाई व शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने ट्वीट किया, कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया जी ने नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने की घोषणा कर दी है. सिद्धू को बधाई व शुभकामनाएं. उम्मीद है कि वह कांग्रेस पार्टी की परम्परा का निर्वहन भी करेंगे तथा सभी को साथ लेकर पार्टी की रीति-नीति को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे.'
यह भी पढ़ें- नवजोत सिंह सिद्धू बने पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष, चार कार्यकारी अध्यक्ष भी नियुक्त
गहलोत के अनुसार, कांग्रेस की परंपरा रही है कि हर निर्णय से पहले सभी से राय-मशविरा होता है तथा सभी को अपनी बात रखने का मौका मिलता है. सबकी राय को ध्यान में रखकर जब एक बार पार्टी आलाकमान फैसला ले लेता है, तब कांग्रेस के सभी सदस्य एकजुट होकर उसे स्वीकार करने की परंपरा को निभाते हैं. यही कांग्रेस की आज भी सबसे बड़ी ताकत है.
(पीटीआई-भाषा)