जयपुर. नौकरशाही से राजस्थान के सत्ताधारी दल कांग्रेस के विधायक ही नाराज नहीं हैं, बल्कि इस लिस्ट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Chandna tweet to CM) के सबसे पावरफुल मंत्रियों में से एक अशोक चांदना का भी नाम शामिल हो गया है. अशोक चांदना भी अपने विभाग में नौकरशाही के दखल से इतने ज्यादा नाराज हैं कि उन्हें अब मंत्री पद एक जलालत लगने लगा है. यही कारण है कि उन्होंने ट्वीट कर खुद को मंत्री के जलालत बड़े पद से मुक्त करने की मांग मुख्यमंत्री से की है.
अशोक चांदना नाराज किसी और से नहीं, बल्कि मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रिंसिपल के कुलदीप राका से हैं. ये नाराजगी कुलदीप राका के अशोक चांदना के विभाग में हस्तक्षेप करने से पैदा हुई है. नाराजगी को जताते हुए अशोक चांदना ने गुरुवार को ट्वीट कर लिखा है कि 'मुख्यमंत्री जी, मेरा आपसे व्यक्तिगत अनुरोध है कि मुझे इस जलालत भरे मंत्री पद से मुक्त कर मेरे सभी विभागों का चार्ज कुलदीप राका को दे दिया जाए. क्योंकि वैसे भी वह मेरे सभी विभागों के मंत्री हैं.'
-
माननीय मुख्यमंत्री जी मेरा आपसे व्यक्तिगत अनुरोध है की मुझे इस ज़लालत भरे मंत्री पद से मुक्त कर मेरे सभी विभागों का चार्ज श्री कुलदीप रांका जी को दे दिया जाए, क्योंकि वैसे भी वो ही सभी विभागों के मंत्री है।
— Ashok Chandna (@AshokChandnaINC) May 26, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
धन्यवाद
">माननीय मुख्यमंत्री जी मेरा आपसे व्यक्तिगत अनुरोध है की मुझे इस ज़लालत भरे मंत्री पद से मुक्त कर मेरे सभी विभागों का चार्ज श्री कुलदीप रांका जी को दे दिया जाए, क्योंकि वैसे भी वो ही सभी विभागों के मंत्री है।
— Ashok Chandna (@AshokChandnaINC) May 26, 2022
धन्यवादमाननीय मुख्यमंत्री जी मेरा आपसे व्यक्तिगत अनुरोध है की मुझे इस ज़लालत भरे मंत्री पद से मुक्त कर मेरे सभी विभागों का चार्ज श्री कुलदीप रांका जी को दे दिया जाए, क्योंकि वैसे भी वो ही सभी विभागों के मंत्री है।
— Ashok Chandna (@AshokChandnaINC) May 26, 2022
धन्यवाद
देवनानी ने किया समर्थन में ट्वीट: अशोक चंदाना के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए देवनानी ने भी ट्वीट कर नाराजगी जताई. उन्होंने लिखा, 'राजस्थान की कांग्रेस सरकार में सरकार के मंत्री एव विधायकों का विश्वास नहीं है. सरकार के मंत्री इस भ्रष्ट एव अकर्मण्य सरकार से मुक्ति मांग रहे हैं. सरकार में मंत्रियों का यह हाल हैं तो आम जन का कैसा होगा।माननीय मुख्यमंत्री जी अब इस डूबती कांग्रेस सरकार से राजस्थान को भी मुक्ति दो.'