ETV Bharat / bharat

केरल : 21 वर्षीय आर्या राजेंद्रन बनीं भारत की सबसे युवा मेयर

author img

By

Published : Dec 28, 2020, 3:49 PM IST

Updated : Dec 28, 2020, 7:27 PM IST

21 वर्षीय आर्या राजेंद्रन ने भारत की सबसे युवा मेयर के रूप में पदभार संभाल लिया है. केरल के तिरुवनंतपुरम नगर निगम में आर्या को कलेक्टर ने शपथ दिलाई. आर्या स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) राज्य समिति की सदस्य भी रह चुकी हैं.

आर्या राजेंद्रन
आर्या राजेंद्रन

तिरुवनंतपुरम : भारत में सबसे युवा मेयर के रूप में तिरुवनंतपुरम में आर्या राजेंद्रन ने सोमवार को पदभार संभाला. तिरुवनंतपुरम कलेक्टर नवज्योत खोसा ने आर्या राजेंद्रन को शपथ दिलाई. 100 काउंसिल के सदस्यों की परिषद में आर्या को 54 वोट मिले. आर्या मुडवान मुकल वार्ड से पार्षद हैं.

आर्या यहां के ऑल सेंट्स कॉलेज में बीएससी (गणित) द्वितीय वर्ष की छात्रा हैं. उन्होंने मीडिया को बताया कि वह सिटी मेयर की जिम्मेदारी संभालने के साथ-साथ अपनी पढ़ाई भी जारी रखेंगी.

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के पी.के. राजू तिरुवनंतपुरम नगर निगम के उपमहापौर हैं. कोल्लम में माकपा के प्रसन्ना अर्नेस्ट ने महापौर के रूप में शपथ ली. कोल्लम के महापौर के रूप में यह उनका दूसरा कार्यकाल है. शपथ ग्रहण के बाद उन्होंने मीडिया को बताया कि उनकी महत्वकांक्षा कोल्लम को राज्य का सर्वश्रेष्ठ नगर निगम बनाने की है.

छात्रा से पार्षद बनीं 21 वर्षीय आर्या देश में सबसे कम उम्र की महापौर बनी हैं. इस अहम पद पर अतीत में कई हस्तियां आसीन रह चुकी हैं.

आर्या राजेंद्रन फिलहाल शहर के एक कॉलेज में द्वितीय वर्ष की छात्रा हैं.

कट्टर मार्क्सवादी परिवार से ताल्लुक रखने वाली आर्या राजेंद्रन ने कहा कि परिपक्वता और नेतृत्व कौशल को किसी की उम्र से नहीं मापा जा सकता है.

पढ़ें- जानें कौन हैं देश की सबसे युवा मेयर बनीं आर्या राजेंद्रन

उन्होंने कहा कि मैंने विश्वास और साहस के साथ चुनाव का सामना किया. मेरी पार्टी मुझे जो भी जिम्मेदारी देती है, मैं उसका निर्वहन करने के लिए तैयार हूं. मेरा सपना राजनीति और अपनी पढ़ाई को आगे ले जाना है.

माकपा कार्यकर्ता और इलेक्ट्रिशियन के राजेंद्रन और एलआईसी एजेंट श्रीलता की बेटी आर्या राजेंद्रन यहां ऑल सेंट्स कॉलेज में स्नातक विज्ञान गणित की द्वितीय वर्ष की छात्रा हैं.

वह 2,872 वोट पाकर मुदावनमुगल वार्ड से जीतीं और उन्होंने अपने विरोधी कांग्रेस उम्मीदवार को 549 मतों के अंतर से हराया.

बता दें कि केरल में हाल ही में संपन्न हुए स्थानीय निकाय चुनाव के बाद आर्या राजेंद्रन का नाम सामने आया था. आर्या बीएससी की छात्रा हैं. उन्हें मुडवान मुकल वार्ड से जीत मिली है.

तिरुवनंतपुरम : भारत में सबसे युवा मेयर के रूप में तिरुवनंतपुरम में आर्या राजेंद्रन ने सोमवार को पदभार संभाला. तिरुवनंतपुरम कलेक्टर नवज्योत खोसा ने आर्या राजेंद्रन को शपथ दिलाई. 100 काउंसिल के सदस्यों की परिषद में आर्या को 54 वोट मिले. आर्या मुडवान मुकल वार्ड से पार्षद हैं.

आर्या यहां के ऑल सेंट्स कॉलेज में बीएससी (गणित) द्वितीय वर्ष की छात्रा हैं. उन्होंने मीडिया को बताया कि वह सिटी मेयर की जिम्मेदारी संभालने के साथ-साथ अपनी पढ़ाई भी जारी रखेंगी.

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के पी.के. राजू तिरुवनंतपुरम नगर निगम के उपमहापौर हैं. कोल्लम में माकपा के प्रसन्ना अर्नेस्ट ने महापौर के रूप में शपथ ली. कोल्लम के महापौर के रूप में यह उनका दूसरा कार्यकाल है. शपथ ग्रहण के बाद उन्होंने मीडिया को बताया कि उनकी महत्वकांक्षा कोल्लम को राज्य का सर्वश्रेष्ठ नगर निगम बनाने की है.

छात्रा से पार्षद बनीं 21 वर्षीय आर्या देश में सबसे कम उम्र की महापौर बनी हैं. इस अहम पद पर अतीत में कई हस्तियां आसीन रह चुकी हैं.

आर्या राजेंद्रन फिलहाल शहर के एक कॉलेज में द्वितीय वर्ष की छात्रा हैं.

कट्टर मार्क्सवादी परिवार से ताल्लुक रखने वाली आर्या राजेंद्रन ने कहा कि परिपक्वता और नेतृत्व कौशल को किसी की उम्र से नहीं मापा जा सकता है.

पढ़ें- जानें कौन हैं देश की सबसे युवा मेयर बनीं आर्या राजेंद्रन

उन्होंने कहा कि मैंने विश्वास और साहस के साथ चुनाव का सामना किया. मेरी पार्टी मुझे जो भी जिम्मेदारी देती है, मैं उसका निर्वहन करने के लिए तैयार हूं. मेरा सपना राजनीति और अपनी पढ़ाई को आगे ले जाना है.

माकपा कार्यकर्ता और इलेक्ट्रिशियन के राजेंद्रन और एलआईसी एजेंट श्रीलता की बेटी आर्या राजेंद्रन यहां ऑल सेंट्स कॉलेज में स्नातक विज्ञान गणित की द्वितीय वर्ष की छात्रा हैं.

वह 2,872 वोट पाकर मुदावनमुगल वार्ड से जीतीं और उन्होंने अपने विरोधी कांग्रेस उम्मीदवार को 549 मतों के अंतर से हराया.

बता दें कि केरल में हाल ही में संपन्न हुए स्थानीय निकाय चुनाव के बाद आर्या राजेंद्रन का नाम सामने आया था. आर्या बीएससी की छात्रा हैं. उन्हें मुडवान मुकल वार्ड से जीत मिली है.

Last Updated : Dec 28, 2020, 7:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.