नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा में मुख्यमंत्री केजरीवाल ने फिल्म दीवार के डायलॉग से भाजपा को आड़े हाथों लिया. उन्होंने सदन में कहा, 'बीजेपी के पास ED है, CBI है, Income tax है, दिल्ली वालों के पास उनका बेटा केजरीवाल है'.
सदन में बोलते हुए केजरीवाल बोले, एक बार MCD हमारे हाथ में आ जाए तो नंबर वन पर पहुंचा देंगे. अभी सफाई कर्मचारियों को तनख्वाह नहीं दे रहे हैं. यह चुनाव नहीं करवाएंगे. बीजेपी वाले दिल्ली के लोगों को धमकी दे रहे हैं और कहते हैं हमारे पास cbi, ed है और दिल्ली की जनता कहती है कि हमारे पास केजरीवाल है. जनता कहती है कि खबरदार केजरीवाल को हाथ लगाया, सबको अच्छी शिक्षा दे रहा, बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराया है. अब ये निगम का चुनाव नहीं करेंगे केजरीवाल से नफरत करते करते ये लोग देश से नफरत करने लगे हैं.
लोग भी कह रहे हैं कि ये ईमानदार हैं, सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार कर लिया जिसने पूरी दुनिया को मोहल्ला क्लिनिक का कांसेप्ट दिया. पूरी दिल्ली में लोगों को 24 घंटे बिजली मिल रही है. ऐसे आदमी ने ये काम किया और इन्हें जेल में डाल दिया है. ये कह रहे मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करेंगे शक्ल से चोर नज़र आते हैं. गुजरात से बीजेपी के नेता स्कूल देखने के लिए आये कुछ नहीं मिला. कोर्ट ने भी फटकार लगाई, फिर भी नहीं सुधरे.
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि घर में कह दो और जेल जाने के लिए तैयार हो जाओ. इनकी जांच फ़र्ज़ी है. आज के दौर का इतिहास काले अक्षर में लिखा जाएगा. पंजाब की पुलिस अपराधी को पकड़ने आई. दिल्ली पुलिस रोकने के लिए पहुंच गई. बीजेपी ने वॉकआउट किया. चीन से तो लड़ नहीं सकते हैं और आपस में लड़ रहे हैं. बीजेपी गुंडे अपराधी की पार्टी थी अब आतंकवादी भी शामिल हो गए हैं. सिंगापुर में दिल्ली के कामों को बताने के लिए बुलाया गया था लेकिन इन्हें मेरी सिंगापुर जाने की फ़ाइल रोकी हुई है.