नई दिल्ली: दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को रिंग रोड पर बनाए गए आश्रम फ्लाईओवर एक्सटेंशन का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले 7 साल में आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार ने राजधानी के इंफ्रास्ट्रक्चर पर काफी काम किया है. दिल्ली सरकार ने 27 फ्लाईओवर और अंडरपास बनवाए हैं. वहीं, 15 बड़े प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है. कुछ पूरे होने वाले हैं और कुछ जल्द ही शुरू होने वाले हैं.
-
बधाई दिल्ली। आश्रम फ़्लाईओवर का नया हिस्सा बनकर तैयार, आज से शुरुआत। https://t.co/QcsZb5zwxR
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">बधाई दिल्ली। आश्रम फ़्लाईओवर का नया हिस्सा बनकर तैयार, आज से शुरुआत। https://t.co/QcsZb5zwxR
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 6, 2023बधाई दिल्ली। आश्रम फ़्लाईओवर का नया हिस्सा बनकर तैयार, आज से शुरुआत। https://t.co/QcsZb5zwxR
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 6, 2023
राबड़ी देवी के घर सीबीआई रेड पर बोले केजरीवाल: वहीं बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के घर चल रहे सीबीआई के छापे पर केजरीवाल ने कहा कि, सीबीआई और ईडी जैसी केंद्रीय एजेंसियों का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है. जिन राज्यों में विपक्षी पार्टियों की सरकार है उन्हें काम नहीं करने दिया जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि विपक्षी नेताओं को सीबीआई और ईडी का डर दिखाया जाता है. इतना ही नहीं, कुछ राज्यों के राज्यपाल भी चुनी हुई सरकारों को परेशान कर रहे हैं.
जनता ने जिसे चुनकर भेजा, उन्हें काम करने देना चाहिए: अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, जनता ने जिसे चुनकर सरकार में भेजा है उन्हें काम करने दिया जाना चाहिए. ऐसे ही लोकतंत्र चलता है. केजरीवाल ने कहा कि जब से उनकी सरकार बनी है, दिल्ली में इंफ्रास्ट्रक्चर पर काफी जोर दिया जा रहा है. सरकार का प्रयास है कि लोगों को यातायात में सुविधा हो इसलिए राजधानी में फ्लाईओवर और सड़कों को उन्नत किया जा रहा है.
फ्लाईओवर व अंडरपास बनाने का श्रेय: केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में 101 फ्लाईओवर और अंडरपास हैं. इनमें से 27 फ्लाईओवर और अंडरपास पिछले 7 सालों में आम आदमी पार्टी सरकार के कार्यकाल में बने हैं. नेहरू प्लेस फ्लाईओवर एक्सटेंशन, सावित्री सिनेमा फ्लाईओवर के बगल में एक और फ्लाईओवर बनाने का काम जल्द ही शुरू होगा. मां आनंदमई फ्लाईओवर आदि का काम भी जल्द ही शुरू होगा. इसके अलावा, सराय काले खां फ्लाईओवर के बगल में एक नया फ्लाईओवर बनाने का काम चल रहा है, जिसे जुलाई तक पूरा कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें-Poster War in Delhi: अब कांग्रेस का पोस्टर वॉर, सिसोदिया को लेकर लिखा- जो भ्रष्टाचारी है, वही देशद्रोही है
अब लैंडस्केपिंग के जरिए बनाया जाएगा सुंदर: दिल्ली की सड़कों को लैंडस्कैपिंग के जरिए खूबसूरत बनाया जा रहा है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि, हमारा प्रयास है कि पीडब्ल्यूडी की दिल्ली की करीब 1,480 किलोमीटर की सड़कों की साफ सफाई की व्यवस्था को और सुधारा जाए. इसके लिए पीडब्ल्यूडी के अधिकारी काम कर रहे हैं. केजरीवाल ने कहा कि आश्रम फ्लाईओवर एक्सटेंशन चालू हो जाने से नोएडा से एम्स आना-जाना बहुत आसान हो जाएगा. साथ ही दिल्ली से फरीदाबाद आने जाने वाले लोगों को भी काफी सुविधा हो जाएगी. उन्होंने कहा कि अभी इस फ्लाईओवर पर बाइक और हल्के वाहन ही गुजारे जाएंगे. इस माह के अंत तक फ्लाईओवर की राह में आने वाले हाईटेंशन तारों को हटवा लिया जाएगा उसके बाद सभी वाहन इससे से आ जा सकेंगे.
यह भी पढ़ें-Delhi Excise Policy Scam: आज खत्म हो रही मनीष सिसोदिया की रिमांड, दोपहर 2 बजे कोर्ट में पेश करेगी CBI