ETV Bharat / bharat

अरुणाचल प्रदेश का पर्यटक बोधगया से लापता, जानकारी देने वाले को पुरस्कृत करेगी पुलिस - बोधगया में पर्यटक लापता

Tourist Missing In Gaya: अरुणाचल का पर्यटक बिहार के गया में गुम हो गया है. वह बोधगया घूमने आया था लेकिन 9 जनवरी से उसकी कोई खबर नहीं है. गया पुलिस ने जानकारी देने वाले को पुरस्कृत करने का ऐलान किया है.

अरुणाचल का टूरिस्ट लापता
अरुणाचल का टूरिस्ट लापता
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 11, 2024, 9:06 AM IST

Updated : Jan 11, 2024, 12:05 PM IST

गया: बिहार के बोधगया में पर्यटक लापता हो गया है. अरुणाचल प्रदेश का रहने वाला यह टूरिस्ट बोधगया घूमने आया था. बोधगया में 80 फीट मंदिर के पास उसे अंतिम बार देखा गया. इसके बाद से उसका पता नहीं चल पा रहा है. इस मामले को लेकर बोधगया थाना में कांड संख्या 18/24 दर्ज कर पुलिस उसकी खोजबीन में जुट गई है.

9 जनवरी से नहीं चल रहा पता: जानकारी के अनुसार अरुणाचल प्रदेश का यह पर्यटक बोधगया घूमने आया था. बोधगया में 80 फीट मंदिर के पास उसे अंतिम बार देखा गया. इसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चल रहा है. पर्यटक का पता लगाने के लिए पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.

कौन है लापता पर्यटक?: इस संबंध में गया एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश के लापता पर्यटक का नाम ताव लोबसंग तेसरिंग है. उसकी उम्र 32 वर्ष है. वह अरुणाचल प्रदेश के तबानी जिला अंतर्गत जांग थाना के माहो का रहने वाला है. पुलिस के अनुसार 9 जनवरी को संध्या 4 बजे बोधगया 80 फीट के पास से वह गुम हो गया है. इसके बाद से इसका कुछ पता नहीं चल रहा है.

जानकारी देने पर इनाम देगी पुलिस: पुलिस के द्वारा इसकी जानकारी देने वालों के लिए पुरस्कृत किए जाने की बात कही गई है. इसके लिए पुलिस ने अपने मोबाइल नंबर भी जारी किए हैं. जारी किए गए मोबाइल नंबर में 8368839393, 94318222208, 7061943567 है. फिलहाल पुलिस अरुणाचल प्रदेश के पर्यटक की तलाश में जुटी हुई है.

"अरुणाचल प्रदेश के रहने वाला पर्यटक बोधगया घूमने आया था. 80 फीट मंदिर के पास से वह गुम हो गया है. 9 जनवरी से उसका कुछ पता नहीं चल रहा है. गुम हुए शख्स के संबंध में जानकारी देने वाले को पुरस्कृत किया जाएगा"- आशीष भारती, एसएसपी, गया

ये भी पढ़ें:

दलाई लामा बोले - 'बोधगया की पावन भूमि विश्व की सबसे खास स्थली में एक, यहां मिलती है सभी को शांति'

बोधगया पहुंचे बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा, दर्शन के लिए सड़क किनारे उमड़ी बौद्ध श्रद्धालुओं की भीड़

'तिब्बत के इतिहास को नष्ट करने पर तुली है चीन सरकार'- तिब्बत की निर्वासित सरकार के सांसद का आरोप

बोधगया में स्लीपिंग बुद्धा, देश की सबसे बड़ी भगवान बुद्ध की प्रतिमा हुई स्थापित, लंबाई 100 फीट

गया: बिहार के बोधगया में पर्यटक लापता हो गया है. अरुणाचल प्रदेश का रहने वाला यह टूरिस्ट बोधगया घूमने आया था. बोधगया में 80 फीट मंदिर के पास उसे अंतिम बार देखा गया. इसके बाद से उसका पता नहीं चल पा रहा है. इस मामले को लेकर बोधगया थाना में कांड संख्या 18/24 दर्ज कर पुलिस उसकी खोजबीन में जुट गई है.

9 जनवरी से नहीं चल रहा पता: जानकारी के अनुसार अरुणाचल प्रदेश का यह पर्यटक बोधगया घूमने आया था. बोधगया में 80 फीट मंदिर के पास उसे अंतिम बार देखा गया. इसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चल रहा है. पर्यटक का पता लगाने के लिए पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.

कौन है लापता पर्यटक?: इस संबंध में गया एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश के लापता पर्यटक का नाम ताव लोबसंग तेसरिंग है. उसकी उम्र 32 वर्ष है. वह अरुणाचल प्रदेश के तबानी जिला अंतर्गत जांग थाना के माहो का रहने वाला है. पुलिस के अनुसार 9 जनवरी को संध्या 4 बजे बोधगया 80 फीट के पास से वह गुम हो गया है. इसके बाद से इसका कुछ पता नहीं चल रहा है.

जानकारी देने पर इनाम देगी पुलिस: पुलिस के द्वारा इसकी जानकारी देने वालों के लिए पुरस्कृत किए जाने की बात कही गई है. इसके लिए पुलिस ने अपने मोबाइल नंबर भी जारी किए हैं. जारी किए गए मोबाइल नंबर में 8368839393, 94318222208, 7061943567 है. फिलहाल पुलिस अरुणाचल प्रदेश के पर्यटक की तलाश में जुटी हुई है.

"अरुणाचल प्रदेश के रहने वाला पर्यटक बोधगया घूमने आया था. 80 फीट मंदिर के पास से वह गुम हो गया है. 9 जनवरी से उसका कुछ पता नहीं चल रहा है. गुम हुए शख्स के संबंध में जानकारी देने वाले को पुरस्कृत किया जाएगा"- आशीष भारती, एसएसपी, गया

ये भी पढ़ें:

दलाई लामा बोले - 'बोधगया की पावन भूमि विश्व की सबसे खास स्थली में एक, यहां मिलती है सभी को शांति'

बोधगया पहुंचे बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा, दर्शन के लिए सड़क किनारे उमड़ी बौद्ध श्रद्धालुओं की भीड़

'तिब्बत के इतिहास को नष्ट करने पर तुली है चीन सरकार'- तिब्बत की निर्वासित सरकार के सांसद का आरोप

बोधगया में स्लीपिंग बुद्धा, देश की सबसे बड़ी भगवान बुद्ध की प्रतिमा हुई स्थापित, लंबाई 100 फीट

Last Updated : Jan 11, 2024, 12:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.