नई दिल्ली : पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को कभी भी बहाल नहीं किया जा सकता है. उन्होंने गुपकार गठबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि गुपकार गैंग अनुच्छेद 370 की बहाली का वादा करके जम्मू-कश्मीर के लोगों को धोखा दे रहा है.
भाजपा प्रवक्ता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पिछले साल अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद जम्मू-कश्मीर का माहौल बदल गया है. हम जम्मू-कश्मीर के लोगों के बारे में चिंतित हैं और वहां विकास सुनिश्चित करेंगे, जो लोगों का अधिकार है और यह उन्हें दिया जाएगा.
साथ ही उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर विकास की एक नई सुबह देखेगा, जिसके लिए काम शुरू कर दिया गया है.
गुपकार गठबंधन पर निशाना साधते हुए हुसैन ने कहा कि यह गिरोह उन्हीं पार्टियों का मेल है, जिन्होंने जम्मू-कश्मीर के स्वर्ग को नरक में बदल दिया.
पढ़ें- गुपकार गठबंधन लोगों के खिलाफ राजनीतिक दलों की साजिश : नकवी
उन्होंने कहा कि ये ऐसे नेता हैं, जिन्होंने जम्मू-कश्मीर की जनता के साथ हमेशा विश्वासघात किया है और जम्मू-कश्मीर के खून पर राजनीति की है. उनके इस गुनाह को कभी माफ नहीं किया जा सकता है.
इस दौरान उन्होंने कहा कि चीन उइगर मुसलमानों के साथ अत्याचार कर रहा है, लेकिन जम्मू-कश्मीर से उसके खिलाफ एक आवाज तक नहीं उठी.