ETV Bharat / bharat

राजस्थान : सैनी समाज के लोगों ने किया पथराव, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले, रात को किया हाईवे जाम

राजस्थान के भरतपुर में सैनी समाज के लोगों ने शुक्रवार रात को जयपुर-आगरा हाईवे जाम कर दिया. इससे पहले दोपहर में प्रदर्शन के दौरान उग्र भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया था. जिसके बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े थे.

Bharatpur Arrest Case
सैनी समाज के लोगों ने किया रोड जाम का प्रयास
author img

By

Published : Apr 21, 2023, 6:01 PM IST

Updated : Apr 21, 2023, 9:13 PM IST

भरतपुर में पथराव के बाद पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले

भरतपुर. सैनी समाज आरक्षण संघर्ष समिति के प्रदेश संयोजक मुरारी लाल सैनी समेत 26 लोगों की गिरफ्तारी के विरोध में शुक्रवार शाम को सैकड़ों की संख्या में समाज के लोग जयपुर-आगरा हाईवे स्थित अरोदा गांव पहुंच गए. हाथों में लाठी-डंडा लिए लोग हाईवे पर बैठ गए और जाम लगा दिया. इससे जयपुर और भरतपुर की तरफ से आने जाने वाले वाहनों की लंबी कतार लग गई. आंदोलनकारियों को देखते हुए पुलिस को दोनों तरफ से यातायात को डायवर्ट करना पड़ा. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं.

पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले : दरअसल, गिरफ्तारी के विरोध में शुक्रवार दोपहर बाद समाज के लोगों ने वैर क्षेत्र के गांव गोविंदपुरा, रमासपुर के पास रोड जाम करने का प्रयास किया था. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाइश कर सड़क से हटाने का प्रयास किया, लेकिन उग्र भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया. उधर पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़कर भीड़ को तितर-बितर किया. इस दौरान हलैना थाना प्रभारी योगेश कुमार ने बताया कि मामले में 6 लोगों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया है.

पढ़ें : माली, सैनी, कुशवाहा समाज के 26 लोगों की गिरफ्तारी पर असंतोष, प्रस्तावित आंदोलन स्थल पर भारी पुलिस बल तैनात

ये हैं मांग : डीके कुशवाहा ने बताया कि समाज की कुशवाहा, काछी, शाक्य मौर्य, हिन्दूसमाज के लिए राज्य लवकुश कल्याण बोर्ड गठन, कुशवाहा, काछी, सैनी, माली आदि समाज के लिए 12 प्रतिशत आरक्षण एवं राज्य में लवकुश छात्रावास निर्माण आदि मांग है.

भरतपुर में पथराव के बाद पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले

भरतपुर. सैनी समाज आरक्षण संघर्ष समिति के प्रदेश संयोजक मुरारी लाल सैनी समेत 26 लोगों की गिरफ्तारी के विरोध में शुक्रवार शाम को सैकड़ों की संख्या में समाज के लोग जयपुर-आगरा हाईवे स्थित अरोदा गांव पहुंच गए. हाथों में लाठी-डंडा लिए लोग हाईवे पर बैठ गए और जाम लगा दिया. इससे जयपुर और भरतपुर की तरफ से आने जाने वाले वाहनों की लंबी कतार लग गई. आंदोलनकारियों को देखते हुए पुलिस को दोनों तरफ से यातायात को डायवर्ट करना पड़ा. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं.

पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले : दरअसल, गिरफ्तारी के विरोध में शुक्रवार दोपहर बाद समाज के लोगों ने वैर क्षेत्र के गांव गोविंदपुरा, रमासपुर के पास रोड जाम करने का प्रयास किया था. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाइश कर सड़क से हटाने का प्रयास किया, लेकिन उग्र भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया. उधर पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़कर भीड़ को तितर-बितर किया. इस दौरान हलैना थाना प्रभारी योगेश कुमार ने बताया कि मामले में 6 लोगों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया है.

पढ़ें : माली, सैनी, कुशवाहा समाज के 26 लोगों की गिरफ्तारी पर असंतोष, प्रस्तावित आंदोलन स्थल पर भारी पुलिस बल तैनात

ये हैं मांग : डीके कुशवाहा ने बताया कि समाज की कुशवाहा, काछी, शाक्य मौर्य, हिन्दूसमाज के लिए राज्य लवकुश कल्याण बोर्ड गठन, कुशवाहा, काछी, सैनी, माली आदि समाज के लिए 12 प्रतिशत आरक्षण एवं राज्य में लवकुश छात्रावास निर्माण आदि मांग है.

Last Updated : Apr 21, 2023, 9:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.