ETV Bharat / bharat

भाजपा में हिम्मत है तो मुझे गिरफ्तार कराए : ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल में भले ही अगले साल विधानसभा चुनाव है, मगर सियासी सरगर्मी अभी से ही तेज हो गई है. भाजपा और तृणमूल कांग्रेस एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. इसी कड़ी में आज ममता बनर्जी ने एक रैली कर भाजपा को चुनौती दी. पढ़ें पूरी रिपोर्ट.

mamata
ममता बनर्जी
author img

By

Published : Nov 25, 2020, 3:55 PM IST

कोलकाता : बांकुड़ा में एक रैली को संबोधित करते हुए राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी को उन्हें गिरफ्तार करने की चुनौती दी. ममता ने कहा कि अगर भाजपा में हिम्मत है तो मुझे गिरफ्तार कराए. मैं जेल से भी चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करूंगी.

कोरोना काल में की पहली सार्वजनिक रैली

कोरोना काल में पहली सार्वजनिक रैली करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के विधायकों को पार्टी बदलने के लिए भाजपा पैसों का लालच दे रही है. ममता बनर्जी ने किसी का नाम लिए बिना कहा कि कुछ लोग सट्टेबाजों की तरह काम कर रहे हैं, और वो इस भ्रम में हैं कि भगवा पार्टी सत्ता में आ सकती है.

मैं भाजपा या उसकी किसी एजेंसी से डरती नहीं

ममता बनर्जी ने आगे कहा कि भाजपा एक राजनीतिक दल नहीं है, झूठ का पुलिंदा है. जब भी चुनाव आता है वे टीएमसी नेताओं को डराने के लिए नारद (स्टिंग ऑपरेशन) और सारदा (घोटाला) का मुद्दा उठा लेते हैं. मगर मैं उन्हें बहुत स्पष्ट रूप से बताती हूं कि मैं भाजपा या उसकी किसी एजेंसी से डरती नहीं हूं.

अगर उनके पास हिम्मत है, तो वे मुझे गिरफ्तार कर सकते हैं और मुझे सलाखों के पीछे डाल दें. मैं जेल से ही चुनाव लड़ूंगी और टीएमसी की जीत सुनिश्चित करूंगी. 294 विधानसभा सीटों वाले राज्य पश्चिम बंगाल में अगले साल अप्रैल-मई में चुनाव होने हैं. इस कारण आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल पड़ा है.

कोलकाता : बांकुड़ा में एक रैली को संबोधित करते हुए राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी को उन्हें गिरफ्तार करने की चुनौती दी. ममता ने कहा कि अगर भाजपा में हिम्मत है तो मुझे गिरफ्तार कराए. मैं जेल से भी चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करूंगी.

कोरोना काल में की पहली सार्वजनिक रैली

कोरोना काल में पहली सार्वजनिक रैली करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के विधायकों को पार्टी बदलने के लिए भाजपा पैसों का लालच दे रही है. ममता बनर्जी ने किसी का नाम लिए बिना कहा कि कुछ लोग सट्टेबाजों की तरह काम कर रहे हैं, और वो इस भ्रम में हैं कि भगवा पार्टी सत्ता में आ सकती है.

मैं भाजपा या उसकी किसी एजेंसी से डरती नहीं

ममता बनर्जी ने आगे कहा कि भाजपा एक राजनीतिक दल नहीं है, झूठ का पुलिंदा है. जब भी चुनाव आता है वे टीएमसी नेताओं को डराने के लिए नारद (स्टिंग ऑपरेशन) और सारदा (घोटाला) का मुद्दा उठा लेते हैं. मगर मैं उन्हें बहुत स्पष्ट रूप से बताती हूं कि मैं भाजपा या उसकी किसी एजेंसी से डरती नहीं हूं.

अगर उनके पास हिम्मत है, तो वे मुझे गिरफ्तार कर सकते हैं और मुझे सलाखों के पीछे डाल दें. मैं जेल से ही चुनाव लड़ूंगी और टीएमसी की जीत सुनिश्चित करूंगी. 294 विधानसभा सीटों वाले राज्य पश्चिम बंगाल में अगले साल अप्रैल-मई में चुनाव होने हैं. इस कारण आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल पड़ा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.