ETV Bharat / bharat

राजीव गांधी की 77 वीं जयंती पर युवा कांग्रेस देशभर में कई कार्यक्रम करेगी आयोजित - भारत रत्न राजीव गांधी की जयंती

भारतीय युवा कांग्रेस ने कहा दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 77वीं जयंती के अवसर पर राजधानी दिल्ली में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, कांग्रेस पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जंयती को सद्भावना दिवस के रूप में मनाती है. जानकारी के मुताबिक कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस अवसर पर पूर्व पीएम राजीव गांधी की प्रतिमा का अनावरण कर सकते हैं.

राजीव गांधी
राजीव गांधी
author img

By

Published : Aug 19, 2021, 9:15 PM IST

Updated : Aug 20, 2021, 12:41 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय युवा कांग्रेस (आईवाईसी) ने गुरुवार को कहा कि दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 77 जयंती के अवसर पर रक्तदान शिविर, खेलकूद एवं सांस्कृतिक समारोह समेत कई कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे. जानकारी के मुताबिक कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस अवसर पर पूर्व पीएम राजीव गांधी की प्रतिमा का अनावरण कर सकते हैं.

आईवाईसी के बयान के अनुसार शुक्रवार को इस मौके पर राष्ट्रीय राजधानी में दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि देते हुए एक विशेष फोटो प्रदर्शनी भी लगायी जाएगी.

राजीव गांधी का जन्म 20 अगस्त 1944 को हुआ था और वह 1984 से 1989 तक प्रधानमंत्री रहे थे. सन् 1991 में एक चुनाव अभियान के दौरान लिट्टे ने उनकी हत्या कर दी थी.

भारत रत्न राजीव गांधी की जयंती कांग्रेस सद्भावना दिवस के रूप में मनाती है.

बयान में कहा गया है, 'देशभर में भारतीय युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता 'सद्भावना दिवस' पर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. फोटो प्रदर्शनी, सांस्कृतिक एवं खेलकूद कार्यक्रम, 'रन फोन नेशन', रक्तदान शिविर आदि कार्यक्रम राज्य, जिला, विधानसभा क्षेत्र एवं प्रखंड स्तर पर आयोजित किये जाएंगे.'

इसे भी पढ़ें-UNSC में बोले विदेश मंत्री, आतंकवाद और बुराई से समझौता न करे दुनिया

भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने राजीव गांधी को आधुनिक भारत की उनकी दिशादृष्टि को लेकर याद किया एवं उन्हें ' देश में सूचना प्रौद्योगिकी एवं दूरसंचार क्रांति का जनक' बताया.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : भारतीय युवा कांग्रेस (आईवाईसी) ने गुरुवार को कहा कि दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 77 जयंती के अवसर पर रक्तदान शिविर, खेलकूद एवं सांस्कृतिक समारोह समेत कई कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे. जानकारी के मुताबिक कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस अवसर पर पूर्व पीएम राजीव गांधी की प्रतिमा का अनावरण कर सकते हैं.

आईवाईसी के बयान के अनुसार शुक्रवार को इस मौके पर राष्ट्रीय राजधानी में दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि देते हुए एक विशेष फोटो प्रदर्शनी भी लगायी जाएगी.

राजीव गांधी का जन्म 20 अगस्त 1944 को हुआ था और वह 1984 से 1989 तक प्रधानमंत्री रहे थे. सन् 1991 में एक चुनाव अभियान के दौरान लिट्टे ने उनकी हत्या कर दी थी.

भारत रत्न राजीव गांधी की जयंती कांग्रेस सद्भावना दिवस के रूप में मनाती है.

बयान में कहा गया है, 'देशभर में भारतीय युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता 'सद्भावना दिवस' पर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. फोटो प्रदर्शनी, सांस्कृतिक एवं खेलकूद कार्यक्रम, 'रन फोन नेशन', रक्तदान शिविर आदि कार्यक्रम राज्य, जिला, विधानसभा क्षेत्र एवं प्रखंड स्तर पर आयोजित किये जाएंगे.'

इसे भी पढ़ें-UNSC में बोले विदेश मंत्री, आतंकवाद और बुराई से समझौता न करे दुनिया

भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने राजीव गांधी को आधुनिक भारत की उनकी दिशादृष्टि को लेकर याद किया एवं उन्हें ' देश में सूचना प्रौद्योगिकी एवं दूरसंचार क्रांति का जनक' बताया.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Aug 20, 2021, 12:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.