ETV Bharat / bharat

जेल से छूटे अर्नब की ठाकरे को चुनौती, कहा- खेल अब शुरू हुआ - अर्नब जेल से बाहर

पत्रकार अर्नब गोस्वामी ने अंतरिम जमानत देने के उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आप मुझे फिर गिरफ्तार करेंगे तो मैं जेल के अंदर से चैनल शुरू करूंगा. वहीं भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी अर्नब को गिरफ्तार करने को लेकर ठाकरे सरकार पर बरसे. पढ़ें विस्तार से...

arnab challenges Uddhav
अर्नब उद्धव और देवेंद्र
author img

By

Published : Nov 12, 2020, 12:33 PM IST

Updated : Nov 12, 2020, 4:55 PM IST

मुंबई : उच्चतम न्यायालय से जमानत मिलने के बाद पत्रकार अर्नब गोस्वामी ने उन्हें गिरफ्तार करने को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर हमला बोला है. गोस्वामी ने कहा कि उद्धव ठाकरे, सुन लो मुझे. आप हार गए हैं. गोस्वामी ने कहा कि तलोजा जेल में उनसे पुलिस तीन दौर की पूछताछ करती थी.

उन्होंने कहा, 'उद्धव ठाकरे आपने मुझे एक पुराने, फर्जी मामले में गिरफ्तार किया और मुझसे माफी तक नहीं मांगी. खेल अब शुरू हुआ है.' उन्होंने 2018 के मामले में अपनी गिरफ्तारी को अवैध बताते हुए मुंबई के पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह को भी आड़े हाथों लिया.

बता दें इंटीरियर डिजाइनर को कथित तौर पर आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में अर्नब गोस्वामी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया था, बुधवार को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद कल एक सप्ताह बाद जेल से रिहा हुए और न्यूज रूम पहुंचे.

फिर से गिरफ्तार होने की आशंका व्यक्त करते हुए गोस्वामी ने कहा, 'मैं जेल के अंदर से भी चैनल शुरू करूंगा और आप (ठाकरे) कुछ नहीं कर पाएंगे.' गोस्वामी ने अंतरिम जमानत देने के लिए शीर्ष अदालत का आभार जताया.

भाजपा बोली- महाराष्ट्र में आपातकाल जैसी स्थिति
भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में गिरफ्तार चैनल के प्रधान संपादक को अंतरिम जमानत देने के उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हुए बुधवार को कहा कि महाराष्ट्र की महा विकास अघाडी सरकार को 'उसका स्थान दिखा' दिया गया है. पूर्व मुख्यमंत्री ने शिवसेना की अगुवाई वाली सरकार पर राज्य में आपातकाल जैसी स्थिति बनाने का आरोप लगाया.

यह भी पढ़ें-
अर्नब गोस्वामी को सुप्रीम कोर्ट से राहत, अंतरिम जमानत मिली

विधानसभा में विपक्ष के नेता ने यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने अदालत की इजाजत लिए बिना बंद मामले को खोल दिया और गोस्वामी के साथ 'सड़क के अपराधी' की तरह सुलूक किया. उन्होंने आरोप लगाया, 'उन्हें (गोस्वामी) सरकार ने प्रताड़ित किया और एक जेल से दूसरी जेल भेजती रही. यह सरकार निजी दुश्मनी की वजह से उनके पीछे पड़ी है.'

मुंबई : उच्चतम न्यायालय से जमानत मिलने के बाद पत्रकार अर्नब गोस्वामी ने उन्हें गिरफ्तार करने को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर हमला बोला है. गोस्वामी ने कहा कि उद्धव ठाकरे, सुन लो मुझे. आप हार गए हैं. गोस्वामी ने कहा कि तलोजा जेल में उनसे पुलिस तीन दौर की पूछताछ करती थी.

उन्होंने कहा, 'उद्धव ठाकरे आपने मुझे एक पुराने, फर्जी मामले में गिरफ्तार किया और मुझसे माफी तक नहीं मांगी. खेल अब शुरू हुआ है.' उन्होंने 2018 के मामले में अपनी गिरफ्तारी को अवैध बताते हुए मुंबई के पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह को भी आड़े हाथों लिया.

बता दें इंटीरियर डिजाइनर को कथित तौर पर आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में अर्नब गोस्वामी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया था, बुधवार को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद कल एक सप्ताह बाद जेल से रिहा हुए और न्यूज रूम पहुंचे.

फिर से गिरफ्तार होने की आशंका व्यक्त करते हुए गोस्वामी ने कहा, 'मैं जेल के अंदर से भी चैनल शुरू करूंगा और आप (ठाकरे) कुछ नहीं कर पाएंगे.' गोस्वामी ने अंतरिम जमानत देने के लिए शीर्ष अदालत का आभार जताया.

भाजपा बोली- महाराष्ट्र में आपातकाल जैसी स्थिति
भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में गिरफ्तार चैनल के प्रधान संपादक को अंतरिम जमानत देने के उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हुए बुधवार को कहा कि महाराष्ट्र की महा विकास अघाडी सरकार को 'उसका स्थान दिखा' दिया गया है. पूर्व मुख्यमंत्री ने शिवसेना की अगुवाई वाली सरकार पर राज्य में आपातकाल जैसी स्थिति बनाने का आरोप लगाया.

यह भी पढ़ें-
अर्नब गोस्वामी को सुप्रीम कोर्ट से राहत, अंतरिम जमानत मिली

विधानसभा में विपक्ष के नेता ने यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने अदालत की इजाजत लिए बिना बंद मामले को खोल दिया और गोस्वामी के साथ 'सड़क के अपराधी' की तरह सुलूक किया. उन्होंने आरोप लगाया, 'उन्हें (गोस्वामी) सरकार ने प्रताड़ित किया और एक जेल से दूसरी जेल भेजती रही. यह सरकार निजी दुश्मनी की वजह से उनके पीछे पड़ी है.'

Last Updated : Nov 12, 2020, 4:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.