बारामूला : उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के वाटरगाम इलाके में गुरुवार को अचानक गोली लगने से सेना का एक जवान शहीद हो गया. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सेना के एक जवान सीटी. चंदर मोहन अपने कैंप वाहन में चटूसा कैंप से वाटरगाम जा रहे थे. उसी दौरान उनकी राइफल से गलती से फायर हो गया.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए. अस्पताल पहुंचने से पहले उन्होंने दम तोड़ दिया. अधिकारियों ने कहा कि उनका शव वाटरगाम कैंप में रखा गया है. इस संबंध में जांच शुरू कर दी गई है.
गौरतलब है कि इससे पहले सोमवार को बारामूला में एक सैनिक की गोली लगने से मौत हो गई. पुलिस सूत्रों ने बताया कि महाराष्ट्र के आनंद भगत के पुत्र राहुल भगत के रूप में पहचाने जाने वाले सेना के एक जवान का शव खून से लथपथ पाया गया. उनके सीने में गोली लगी थी. उरी तहसील के बोनियार इलाके में एक शिविर के अंदर उन्हें मृत पाया गया था.
पढ़ें- J-K: पुलवामा में राइफल से अचानक चली गोली से युवक की मौत, पुलिसकर्मी गिरफ्तार