ETV Bharat / bharat

बदरीनाथ से गुजर रहे जवानाें ने कुछ ऐसे निभाया कर्तव्य, यात्रियाें ने ली राहत की सांस

उत्तराखंड में बारिश, बाढ़ और भूस्खलन का कहर जारी है. बदरीनाथ के पास लामबगड़ में बरसाती नाला उफान पर आया तो हाईवे बंद हो गया. ऐसे में वहां से गुजर रहे सेना के जवानों ने रास्ता खोलना अपना कर्तव्य समझा.

army
army
author img

By

Published : Jul 30, 2021, 1:32 PM IST

चमोली: उत्तराखंड में इन दिनों नॉन स्टॉप बारिश हो रही है. इससे नदी-नाले उफान पर हैं. बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर लामबगड़ के पास अचानक बरसाती नाला उफान पर आ गया. इससे नेशनल हाईवे पर वाहनों का यातायात बंद हो गया.

बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बाधित

दरअसल नाले के पानी के साथ बड़ी मात्रा में मलबा आ गया. मलबे के साथ हाईवे पर पत्थर भी आ गए. इससे हाईवे पर आवागमन पूरी तरह बंद हो गया. संयोग से इसी दौरान बदरीनाथ हाईवे से भारतीय सेना के जवान यात्रा कर रहे थे. मार्ग बंद देखकर सेना के जवान उसे खोलने में जुट गए.

सेना के जवानों ने अपने अथक प्रयास से हाईवे को वाहनों के आने-जाने लायक बनाया. इससे हाई वे पर फंसे वाहन चालकाें और यात्रियाें ने राहत की सांस ली. इसके थोड़ी देर बाद नेशनल हाईवे के कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में बारिश का कहर, बदरीनाथ-केदारनाथ और यमुनोत्री हाईवे समेत कई मार्ग बाधित

मशीनों से हाईवे को पूरी तरह खोलने का प्रयास किया जा रहा है. नाले से लगातार मलबा और पत्थर आ रहे हैं. इस कारण NHAI के कर्मचारियों को भी दिक्कतें पेश आ रही हैं. बहरहाल सेना के जवानों का जज्बा देखने लायक था.

चमोली: उत्तराखंड में इन दिनों नॉन स्टॉप बारिश हो रही है. इससे नदी-नाले उफान पर हैं. बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर लामबगड़ के पास अचानक बरसाती नाला उफान पर आ गया. इससे नेशनल हाईवे पर वाहनों का यातायात बंद हो गया.

बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बाधित

दरअसल नाले के पानी के साथ बड़ी मात्रा में मलबा आ गया. मलबे के साथ हाईवे पर पत्थर भी आ गए. इससे हाईवे पर आवागमन पूरी तरह बंद हो गया. संयोग से इसी दौरान बदरीनाथ हाईवे से भारतीय सेना के जवान यात्रा कर रहे थे. मार्ग बंद देखकर सेना के जवान उसे खोलने में जुट गए.

सेना के जवानों ने अपने अथक प्रयास से हाईवे को वाहनों के आने-जाने लायक बनाया. इससे हाई वे पर फंसे वाहन चालकाें और यात्रियाें ने राहत की सांस ली. इसके थोड़ी देर बाद नेशनल हाईवे के कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में बारिश का कहर, बदरीनाथ-केदारनाथ और यमुनोत्री हाईवे समेत कई मार्ग बाधित

मशीनों से हाईवे को पूरी तरह खोलने का प्रयास किया जा रहा है. नाले से लगातार मलबा और पत्थर आ रहे हैं. इस कारण NHAI के कर्मचारियों को भी दिक्कतें पेश आ रही हैं. बहरहाल सेना के जवानों का जज्बा देखने लायक था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.