आगरा: जनपद के पिनाहट थाना क्षेत्र के कस्बा भदरौली निवासी जवान श्रीनगर के लेह लद्दाख में मातृभूमि की रक्षा ड्यूटी कर रहे थे. ड्यूटी के दौरान शुक्रवार रात्रि को आकाशीय बिजली गिरने से शहीद हो गये. इसकी सूचना परिजनों को हुई तो कोहराम मच गया.
जानकारी के अनुसार थाना पिनाहट क्षेत्र के कस्बा भदरौली के निवासी लोकेंद्र सिंह(30) तोमर पुत्र महाराज सिंह तोमर करीब 5 वर्ष पूर्व भारतीय सेना में भर्ती हुए थे. लोकेन्द्र सिंह की ड्यूटी श्रीनगर के लेह-लद्दाख बॉर्डर पर लगी हुई थी. परिजनों के मुताबिक शुक्रवार रात करीब 8 बजे ड्यूटी के दौरान लोकेंद्र के ऊपर के आकाशीय बिजली गिरने से मौके पर ही मौत हो गई.
यह भी पढ़ें-अलीगढ़ में दारूबाज पिता का खौफ, घर छोड़कर भागे चार बच्चे
शनिवार को सुबह सेना के अधिकारियों ने घटना की जानकारी परिजनों के साथ थाना पिनाहट पुलिस को दी. वहीं, सेना जवान के आकस्मिक निधन से परिजनों में कोहराम मच गया है. पिनाहट पुलिस ने बताया कि जवान का पार्थिव शरीर रविवार रात तक गांव पहुंचेगा. ग्रामीणों के मुताबिक श्रीनगर में शहीद हुए लोकेन्द्र तोमर की शादी पांच साल पहले हुई थी. जवान की एक 3 साल की पुत्री और एक साल का पुत्र है. जवान की मौत के बाद पत्नी और मां का रो-रोकर बुरा हाल है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप