कुपवाड़ा : कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में प्रसव पीड़ा से जूझ रही महिला की मदद सेना ने की. ठंड और बर्फबारी के दौरान कलारोस कंपनी कमांडर ने एक आशा कार्यकर्ता के परिवार से एक संकटपूर्ण कॉल प्राप्त किया. जिसमें उनसे अस्पताल पहुंचने के लिए उन्हें बाहर निकालने में मदद करने का अनुरोध किया गया.
दरअसल, बर्फबारी की वजह से कुपवाड़ा के नारिकूट इलाके में अस्पताल की एम्बुलेंस महिला के घर तक नहीं पहुंच पाई. इसके बाद सेना ने महिला के घर तुरंत एक मेडिकल टीम के साथ एक वाहन भेजा. लेकिन रास्ते में गर्भवती महिला की तबीयत बिगड़ गई. फिर वाहन को सड़क पर खड़ा कर दिया गया और सेना की मेडिकल टीम की मदद से डिलीवरी सफलतापूर्वक करा दी गई.
यह भी पढ़ें-कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों पर अब तक 39 मामले दर्ज : दिल्ली पुलिस
महिला ने एक स्वास्थ्य बच्ची को जन्म दिया, जिसके बाद परिवार, मेडिकल टीम और स्थानीय लोग बेहद खुश हैं. बाद में महिला को स्वास्थ्य जांच के लिए नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया.