जम्मू : सुरक्षा बलों ने गुरुवार को जम्मू के अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास एक ड्रोन द्वारा गिराए गए नौ ग्रेनेड और एक आईईडी सहित हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक बरामद किए.
सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त तलाशी अभियान में अखनूर के जोरियन क्षेत्र में 02 मैगजीन, 38 लाइव राउंड, 9 ग्रेनेड और 01 बैटरी संचालित आईईडी के साथ 01 तुर्की निर्मित पिस्तौल बरामद की गई है. ये हथियार सीमा पर से एक क्वाडकॉप्टर (एक तरह का ड्रोन) के जरिए गिराए गए थे.
अग्रिम इलाकों में तैनात जवानों से क्वाडकॉप्टर की आवाज सुनने की सूचना के आधार पर पुलिस और सेना ने लौकीखाड़ पुल के आसपास एक संयुक्त तलाशी अभियान चलाया.
अधिकारियों ने बताया कि सुबह करीब सात बजे गिरा हुआ एक पैकेट बरामद हुआ. यह अखनूर सेक्टर में वॉर लाइक स्टोर्स गिराए गए क्वाडकॉप्टर की सबसे बड़ी खेप में से एक है, जिसका उद्देश्य जम्मू-कश्मीर के राजौरी और अखनूर सेक्टरों में आतंकवाद को पुनर्जीवित करना है.
अधिकारियों ने बताया कि जिस बक्से में हथियार और विस्फोटक सामग्री रखी गई थी, वह वैसा ही है जैसा पिछले दिनों नियंत्रण रेखा के पार स्थित आतंकवादियों ने गिराया था.
सेना की ओर से एक बयान जारी किया गया है दुश्मन देश की साजिश को नाकाम करने के लिए जवान सरहद पर अलर्ट हैं. वह जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए क्षेत्रीय सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.