ETV Bharat / bharat

कानपुर जू में अपने दोस्त आरिफ को देख बाड़े से बाहर आने के लिए तड़पने लगा सारस, देखें वीडियो

मंगलवार को अमेठी के आरिफ सपा विधायक अमिताभ बाजपेई के साथ कानपुर चिड़ियाघर में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बाड़े में बंद सारस से मुलाकात की. दोस्त की आवाज सुनकर सारस बार-बार बाहर आने की कोशिश करता रहा.

कानपुर चिड़ियाघर में आरिफ ने की सारस से मुलाकात.
कानपुर चिड़ियाघर में आरिफ ने की सारस से मुलाकात.
author img

By

Published : Apr 11, 2023, 3:09 PM IST

Updated : Apr 11, 2023, 3:24 PM IST

कानपुर चिड़ियाघर में आरिफ ने की सारस से मुलाकात.

कानपुर : अमेठी निवासी आरिफ सपा विधायक अमिताभ बाजपेई के साथ मंगलवार को कानपुर चिड़ियाघर में पहुंचे. इस दौरान दोनों ने चिड़ियाघर में करीब 20 दिनों से मौजूद सारस से मुलाकात की. सारस ने जब अपने दोस्त आरिफ को देखा तो वह बाड़े से बाहर आने की कोशिश करने लगा. आरिफ ने उसे बाड़े के अंदर ही उड़कर दिखाने को बोला तो सारस अंदर ही पंख फैलाकर उड़ने लगा. सारस अपने दोस्त से मिलने के लिए बेताब दिखा. कई बार लगा कि कहीं वह खुद को जख्मी न कर ले. दोनों की मुलाकात का वीडियो भी सामने आया है.

दरअसल अमेठी निवासी आरिफ, सपा विधायक अमिताभ बाजपेई के साथ मंगलवार काे सारस काे देखने के लिए चिड़ियाघर पहुंचे. जू के चिकित्सकों व प्रशासनिक अफसरों ने सभी नियमों का पालन करते हुए बाड़े में मौजूद सारस से आरिफ को मिलवाया. बाड़े के पास पहुंचकर जैसे ही आरिफ ने आवाज दी कि 'कैसे हो', यह सुनकर सारस बार-बार अपनी गर्दन को ऊपर करने लगा. दोस्त की आवाज सुनकर सारस बार-बार बाड़े से बाहर आने की कोशिश करने लगा.

आरिफ ने सारस से उड़कर दिखाने के लिए बोला तो सारस बाड़े के अंदर ही उड़ने की कोशिश करने लगा. आरिफ ने मौजूद चिकित्सकों से कहा कि उसके दोस्त का ध्यान रखा जाए. सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने प्रशासनिक अफसरों से कहा कि सारस की देखभाल में कोई कसर न छोड़ी जाए. जू के निदेशक केके सिंह ने बताया कि सारस एक ऐसा पक्षी है, जो आमतौर पर दोस्ताना व्यवहार करते हैं. उन्होंने कहा कि यह पक्षी आसानी से घरों में पल जाता है.

सारस को कानपुर जू में ही रखा जाना है या उसे प्राकृतिक आवास में छोड़ा जाएगा, इस पर फैसला शासन स्तर के अफसर लेंगे. फिलहाल कानपुर जू में अफसर व चिकित्सक सारस के स्वभाव का अध्ययन कर रहे हैं. शासन तक रोज ही स्टडी रिपोर्ट भेजी जा रही है.

यह भी पढ़ें : सुलतानपुर में आरिफ की तरह अफरोज की भी सारस से दोस्ती, मुकदमा दर्ज

कानपुर चिड़ियाघर में आरिफ ने की सारस से मुलाकात.

कानपुर : अमेठी निवासी आरिफ सपा विधायक अमिताभ बाजपेई के साथ मंगलवार को कानपुर चिड़ियाघर में पहुंचे. इस दौरान दोनों ने चिड़ियाघर में करीब 20 दिनों से मौजूद सारस से मुलाकात की. सारस ने जब अपने दोस्त आरिफ को देखा तो वह बाड़े से बाहर आने की कोशिश करने लगा. आरिफ ने उसे बाड़े के अंदर ही उड़कर दिखाने को बोला तो सारस अंदर ही पंख फैलाकर उड़ने लगा. सारस अपने दोस्त से मिलने के लिए बेताब दिखा. कई बार लगा कि कहीं वह खुद को जख्मी न कर ले. दोनों की मुलाकात का वीडियो भी सामने आया है.

दरअसल अमेठी निवासी आरिफ, सपा विधायक अमिताभ बाजपेई के साथ मंगलवार काे सारस काे देखने के लिए चिड़ियाघर पहुंचे. जू के चिकित्सकों व प्रशासनिक अफसरों ने सभी नियमों का पालन करते हुए बाड़े में मौजूद सारस से आरिफ को मिलवाया. बाड़े के पास पहुंचकर जैसे ही आरिफ ने आवाज दी कि 'कैसे हो', यह सुनकर सारस बार-बार अपनी गर्दन को ऊपर करने लगा. दोस्त की आवाज सुनकर सारस बार-बार बाड़े से बाहर आने की कोशिश करने लगा.

आरिफ ने सारस से उड़कर दिखाने के लिए बोला तो सारस बाड़े के अंदर ही उड़ने की कोशिश करने लगा. आरिफ ने मौजूद चिकित्सकों से कहा कि उसके दोस्त का ध्यान रखा जाए. सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने प्रशासनिक अफसरों से कहा कि सारस की देखभाल में कोई कसर न छोड़ी जाए. जू के निदेशक केके सिंह ने बताया कि सारस एक ऐसा पक्षी है, जो आमतौर पर दोस्ताना व्यवहार करते हैं. उन्होंने कहा कि यह पक्षी आसानी से घरों में पल जाता है.

सारस को कानपुर जू में ही रखा जाना है या उसे प्राकृतिक आवास में छोड़ा जाएगा, इस पर फैसला शासन स्तर के अफसर लेंगे. फिलहाल कानपुर जू में अफसर व चिकित्सक सारस के स्वभाव का अध्ययन कर रहे हैं. शासन तक रोज ही स्टडी रिपोर्ट भेजी जा रही है.

यह भी पढ़ें : सुलतानपुर में आरिफ की तरह अफरोज की भी सारस से दोस्ती, मुकदमा दर्ज

Last Updated : Apr 11, 2023, 3:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.