नई दिल्ली : अमेरिकी टेक कंपनी एप्पल के सीईओ टिम कुक ने गुरुवार को साकेत में दिल्ली के पहले एप्पल स्टोर का उद्घाटन किया. एप्पल का ये स्टोर दिल्ली के साकेत स्थित सेलेक्ट सिटीवॉक मॉल में खोला गया है. टिम कुक ने मंगलवार को मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में भारत के पहले एप्पल स्टोर का उद्घाटन किया था. उन्होंने इस स्टोर का पहले पहुंचकर दरवाजा खोला और ग्राहकों का स्वागत भी किया था. टिम कुक दिल्ली में भी इसी प्रकार ग्राहकों का स्वागत करते हुए नजर आए.
वहीं, एप्पल स्टोर को लेकर दिल्ली के लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. खुशी है कि भारत का दूसरा एप्पल स्टोर दिल्ली में खोला गया है. यह स्टोर एप्पल 'साकेत' के नाम से खोला गया है. खास बात यह है कि इस स्टोर का डिजाइन दिल्ली के पुराने दरवाजों से प्रेरित है. हालांकि, दिल्ली का ये एप्पल स्टोर, मुंबई के एप्पल स्टोर की तुलना में काफी छोटा है. इसमें सभी एप्पल प्रोडक्ट को शोकेस किया जाएगा. स्टोर 100 फीसदी नवीकरणीय ऊर्जा पर चलता है और कार्बन न्यूट्रल है.
ये भी पढ़ें : Apple CEO meets PM Modi : प्रधानमंत्री मोदी से मिले एप्पल के सीईओ, निवेश की प्रतिबद्धता जताई
बताया जा रहा है कि एप्पल के सीईओ टिम कुक ने स्टोर लॉन्चिंग से पहले बुधवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. इस दौरान कुक ने कहा कि वे भारत में निवेश करने के लिए कमिटेड हैं. उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, 'गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद. हम भारत के भविष्य पर टेक्नोलॉजी के पॉजिटिव इम्पैक्ट के आपके विजन को शेयर करते हैं.
-
#WATCH दिल्ली: एप्पल के CEO टिम कुक ने आज साकेत में एप्पल स्टोर का उद्घाटन किया। ये भारत में एप्पल का दूसरा स्टोर है। pic.twitter.com/BWRvAcH2MW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH दिल्ली: एप्पल के CEO टिम कुक ने आज साकेत में एप्पल स्टोर का उद्घाटन किया। ये भारत में एप्पल का दूसरा स्टोर है। pic.twitter.com/BWRvAcH2MW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 20, 2023#WATCH दिल्ली: एप्पल के CEO टिम कुक ने आज साकेत में एप्पल स्टोर का उद्घाटन किया। ये भारत में एप्पल का दूसरा स्टोर है। pic.twitter.com/BWRvAcH2MW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 20, 2023
ये भी पढ़ें : India's First Apple Retail Store: मुंबई में खुला भारत का पहला Apple रिटेल स्टोर, सीईओ टिम कुक ने किया उद्घाटन
स्टोर खुलने से पहले ही दिल्लीवासियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. अब दिल्ली के लोगों को एप्पल मोबाइल खरीदने के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा. एप्पल स्टोर से ही मोबाइल की खरीदारी की जा सकती है. इसी वजह से दिल्लीवासियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है.