लखनऊ: बीजेपी में शामिल होने के बाद पहली बार सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने उनसे (मुलायम) मुलाकात की और पैर छूकर आशीर्वाद लिया. सोशल मीडिया में बीजेपी में शामिल हुईं अपर्णा यादव की यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर को खुद बीजेपी नेता अपर्णा यादव ने ट्वीट किया है और लिखा है कि भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेने के पश्चात लखनऊ आने पर पिताजी/नेताजी से आशीर्वाद लिया. अपर्णा के बीजेपी में शामिल होने के बाद अखिलेश ने कहा था कि नेता जी ने अपर्णा को समझाने की बहुत कोशिश की. उन्होंने अपर्णा को बीजेपी में शामिल होने पर शुभकामना दी थी. अखिलेश यादव ने कहा था कि खुशी इस बात की है कि हमारी समाजवादी विचारधारा का विस्तार हो रहा है.
-
भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेने के पश्चात लखनऊ आने पर पिताजी/नेताजी से आशीर्वाद लिया। pic.twitter.com/AZrQvKW55U
— Aparna Bisht Yadav (@aparnabisht7) January 21, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेने के पश्चात लखनऊ आने पर पिताजी/नेताजी से आशीर्वाद लिया। pic.twitter.com/AZrQvKW55U
— Aparna Bisht Yadav (@aparnabisht7) January 21, 2022भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेने के पश्चात लखनऊ आने पर पिताजी/नेताजी से आशीर्वाद लिया। pic.twitter.com/AZrQvKW55U
— Aparna Bisht Yadav (@aparnabisht7) January 21, 2022
बता दें कि अपर्णा के शामिल होने से भाजपा को सपा और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को घेरने का एक मुद्दा मिल गया है. केशव मौर्य ने पहले ही अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए केशव मौर्य ने कहा था कि वह अपने परिवार में भी सफल नहीं है. मुख्यमंत्री के रूप में असफल रहे हैं.
बीजेपी में शामिल होने वाली अपर्णा सिंह यादव के बारे में चर्चा है कि वह राजधानी लखनऊ की कैंट सीट से चुनाव बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ सकती हैं. वहीं बीजेपी के सूत्रों का दावा है कि अपर्णा सिंह यादव को भारतीय जनता पार्टी नेतृत्व फिलहाल विधानसभा चुनाव मैदान में नहीं उतारने का फैसला किया है.
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि समाजवादी पार्टी परिवार की बहू जब भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुई हैं तो बीजेपी उन्हें विधानसभा चुनाव मैदान में उतारती है या नहीं. सूत्र कहते हैं कि बीजेपी नेतृत्व उन्हें विधानसभा चुनाव लड़ाने के बजाय कोई अन्य जिम्मेदारी देने की सोच रही है.
इसे भी पढे़ं- अपर्णा यादव Exclusive : मोदी सरकार से क्या हैं उनकी उम्मीदें, खुलकर रखी राय