अमरावती : आंध्र प्रदेश में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शनिवार को संपन्न हो गया. अब केवल मतगणना बाकी रह गई है, ऐसे में जीत हार की खबर से पहले कृष्णा जिले में एक महिला प्रत्याशी के घर में खुशियों की किलकारी गूंज उठी है.
दरअसल, दूसरे चरण के पंचायत चुनावों में सरपंच सीट के लिए कालीडिंडी मंडल के कोरुकल्लू ग्राम पंचायत के लिए महिला सीट आरक्षित थी. इस सीट से बी. लीला कनकदुर्गा ने सरपंच पद के लिए नामांकन किया था. वह नामांकन के दौरान प्रेग्नेंट थीं. इसके बावजूद वह डोर-टू-डोर कैंपेन कर रही थीं.
पढ़ें - राहुल पहले शादी कर लें, फिर कहें 'हम दो हमारे दो' तो अच्छा रहेगा : अठावले
इस दौरान शनिवार को वोट डालने के बाद लीला कनकदुर्गा को प्रसव पीड़ा हुई, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में कैकालुरु सरकारी अस्पताल ले जाया गया. जहां उन्होंने एक बच्चे को जन्म दिया.