रायपुर: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर तीखा हमला बोला. ठाकुर ने कहा कि अगर दिल्ली शराब घोटाले में शामिल लोग नहीं बच पाए तो महादेव ऐप में शामिल कोई भी नहीं बच पाएगा.
छत्तीसगढ़ में 5 साल जमकर हुआ भ्रष्टाचार: मंगलवार को रायपुर में अनुराग ठाकुर ने प्रेसवार्ता की और भूपेश सरकार पर कई आरोप लगाए. ठाकुर ने कहा "छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के राज में 5 साल पैसा कमाओ भूपे करो यही चलता रहा. सट्टेबाजी का खेल चलता रहा. महादेव ऐप के प्रमोटर्स से 508 करोड़ रुपये वसूले गए. लेकिन 3 दिसंबर के बाद अब ना तो कांग्रेस की सरकार होगी और ना ही भ्रष्टाचार रहेगा."
केंद्रीय मंत्री का भूपेश बघेल पर हमला: केंद्रीय मंत्री ने कहा "मैं राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से पूछना चाहता हूं कि कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश में आपकी सारी गारंटी फेल हो गई है. जिसकी अपनी कोई गारंटी नहीं, उसे कोई क्या गारंटी देगा?. प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश आई थी कि लड़की हूं लड़ सकती हूं. 5000 में से क्या 5 बेटियों के लिए भी लड़ पाई. राजस्थान में 35 हजार बेटियों के साथ दुष्कर्म हुआ, तब कहां थी लड़की हूं लड़ नहीं सकती. क्योंकि ये तो भूपे हो रहा था और कैश कही और जमा हो रहा था. महादेव एप से पैसे आ रहे थे, तिजोरी और खजाने किसी और के भी भरे जा रहे थे.
पीएम मोदी की गारंटी की गारंटी: कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए ठाकुर ने कहा कि अगर लोगों को गारंटी चाहिए तो वे पीएम मोदी से गारंटी ले. जो भूपेश बघेल सरकार पांच साल में नहीं दे पाई, वह हम 25 दिसंबर को पूर्व पीएम अटल बिहार वाजपेयी के जन्मदिन के अवसर पर पांच सप्ताह के भीतर देंगे. यह पीएम मोदी की गारंटी है. छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनी तो राज्य की महिलाओं को कीमत बढ़ने के बावजूद 500 रुपये में सिलेंडर मिलेगा. हम युवाओं को रोजगार देंगे. यूपीएससी की तरह पीएससी की परीक्षाएं भी ईमानदारी से होंगी.
अनुराग ठाकुर ने कहा, ''हम प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान 3100 रुपए में खरीदेंगे और 2 साल का बाकी 300 रुपए का बोनस भी देंगे. आयुष्मान भारत योजना के तहत 10 लाख रुपये का मुफ्त इलाज मिलेगा और सस्ती दवाओं के लिए 500 नए जन औषधि केंद्र भी खोले जाएंगे. पीएम आवास योजना से देश में 4 करोड़ परिवारों को पक्का घर मिला, लेकिन अहंकारी भूपेश बघेल ने मोदी जी द्वारा दिए गए 18 लाख घरों को बनने नहीं दिया.
छत्तीसगढ़ में 17 नवंबर को दूसरे चरण का चुनाव: छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान हो रहा है, जिसमें 20 सीटों के लिए पहला चरण 7 नवंबर को संपन्न हो चुका है. शेष 70 सीटों पर 17 नवंबर को मतदान होगा, 3 दिसंबर को मतगणना होगी.