ETV Bharat / bharat

Anurag Thakur Slams Rahul : 'चुनाव में हार के बाद विदेश में देश को बदनाम कर रहे राहुल गांधी' - Anurag Thakur Slams Rahul

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि चुनाव में हार के बाद राहुल गांधी विदेश में भारत को बदनाम कर रहे हैं. (Anurag Thakur Slams Rahul).

Anurag Thakur Slams Rahul
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर
author img

By

Published : Mar 5, 2023, 4:35 PM IST

सुनिए अनुराग ठाकुर ने क्या कहा

रूपनगर : केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने अमृत महोत्सव के तहत आईआईटी रोपड़ में युवा मेले का उद्घाटन किया. यह मेला देश के सैकड़ों जिलों में लगेगा. इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर निशाना साधा.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी विदेश जाकर देश को बदनाम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने भ्रष्टाचार के नाम पर देश को लूटा, वे देश को बदनाम कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर हर कोई भारत की तारीफ कर रहा है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों को जनता ने नकार दिया है, कांग्रेस और राहुल गांधी विदेश जाकर देश को बदनाम करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं और देश में चेहरा न दिखाकर हर मुद्दे पर सवाल उठा रहे हैं.

पंजाब की कानूनी व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि हमें नशे के खिलाफ लड़ाई लड़नी है. उन्होंने युवाओं को नशे से मुक्त करने का संकल्प लेते हुए 'भारत माता की जय' और 'जो बोले सो निहाल' के नारे लगाए. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पंजाब की कानूनी व्यवस्था पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि जो कल बड़ी-बड़ी बातें करके सत्ता में आए थे, वे अब हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं. पंजाब में नशे का क्या हाल है, पंजाब में शिक्षा का क्या हाल है, पंजाब में कानून व्यवस्था का क्या हाल है. उन्होंने कहा कि विपक्षी दल जानबूझकर संवैधानिक संस्थाओं को निशाना बनाते हैं.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि पंजाब में जो हो रहा है वह बहुत खराब है. उन्होंने कहा कि एक तरफ पंजाब पुलिस की इतनी तारीफ होती थी, लेकिन आज सरकार ने उस पंजाब पुलिस की क्या हालत कर दी है. सरकार को जगाने की जरूरत है. वहीं, अनुराग ठाकुर ने अमृतपाल के मुद्दे पर बोलने से साफ इनकार कर दिया.

भारत ने कृषि निर्यात में वृद्धि हासिल की: अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह बाजरा (मोटे अनाज) के व्यंजनों का समय है. इससे बाजरे की खेती करने वाले किसानों को फायदा होगा. राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर नकद पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे. जिला स्तर पर प्रमाण पत्र दिए जाएंगे.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारत ने कृषि निर्यात में वृद्धि स्थापित की है. प्राकृतिक आपदाओं के समय मदद मांगने वाला भारत अब मददगार बन गया है. जब सीरिया में आपदा आई, भारत मदद के लिए सबसे पहले पहुंचा.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने जनभागीदारी की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि हम सभी को किसी न किसी क्षेत्र में अपना योगदान देना ही होगा, ताकि देश और क्षेत्र का कल्याण हो. हम सभी बदलाव चाहते हैं और यह बदलाव तभी संभव है जब हम इसका हिस्सा बनें. 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया को योग दिया.

स्टार्टअप इकोसिस्टम में भारत का समावेश: अनुराग ठाकुर ने कहा कि हमारा देश मोबाइल फोन का दूसरा सबसे बड़ा निर्यातक था और अब मोबाइल फोन का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक बन गया है. भारत 30 सबसे बड़े स्टार्टअप इकोसिस्टम में शामिल हो गया है. उन्होंने कहा कि युवा बहुत जल्दी चुनौतियों से घबरा जाते हैं, लेकिन चुनौतियों को अवसरों में बदलना चाहिए. समस्याओं से भागकर कुछ हासिल नहीं होगा.

पढ़ें- Rahul Gandhi At Cambridge : कैंब्रिज में राहुल गांधी ने फिर खोली पेगासस वाली फाइल, कहा मेरे फोन की हुई जासूसी

सुनिए अनुराग ठाकुर ने क्या कहा

रूपनगर : केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने अमृत महोत्सव के तहत आईआईटी रोपड़ में युवा मेले का उद्घाटन किया. यह मेला देश के सैकड़ों जिलों में लगेगा. इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर निशाना साधा.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी विदेश जाकर देश को बदनाम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने भ्रष्टाचार के नाम पर देश को लूटा, वे देश को बदनाम कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर हर कोई भारत की तारीफ कर रहा है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों को जनता ने नकार दिया है, कांग्रेस और राहुल गांधी विदेश जाकर देश को बदनाम करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं और देश में चेहरा न दिखाकर हर मुद्दे पर सवाल उठा रहे हैं.

पंजाब की कानूनी व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि हमें नशे के खिलाफ लड़ाई लड़नी है. उन्होंने युवाओं को नशे से मुक्त करने का संकल्प लेते हुए 'भारत माता की जय' और 'जो बोले सो निहाल' के नारे लगाए. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पंजाब की कानूनी व्यवस्था पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि जो कल बड़ी-बड़ी बातें करके सत्ता में आए थे, वे अब हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं. पंजाब में नशे का क्या हाल है, पंजाब में शिक्षा का क्या हाल है, पंजाब में कानून व्यवस्था का क्या हाल है. उन्होंने कहा कि विपक्षी दल जानबूझकर संवैधानिक संस्थाओं को निशाना बनाते हैं.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि पंजाब में जो हो रहा है वह बहुत खराब है. उन्होंने कहा कि एक तरफ पंजाब पुलिस की इतनी तारीफ होती थी, लेकिन आज सरकार ने उस पंजाब पुलिस की क्या हालत कर दी है. सरकार को जगाने की जरूरत है. वहीं, अनुराग ठाकुर ने अमृतपाल के मुद्दे पर बोलने से साफ इनकार कर दिया.

भारत ने कृषि निर्यात में वृद्धि हासिल की: अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह बाजरा (मोटे अनाज) के व्यंजनों का समय है. इससे बाजरे की खेती करने वाले किसानों को फायदा होगा. राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर नकद पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे. जिला स्तर पर प्रमाण पत्र दिए जाएंगे.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारत ने कृषि निर्यात में वृद्धि स्थापित की है. प्राकृतिक आपदाओं के समय मदद मांगने वाला भारत अब मददगार बन गया है. जब सीरिया में आपदा आई, भारत मदद के लिए सबसे पहले पहुंचा.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने जनभागीदारी की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि हम सभी को किसी न किसी क्षेत्र में अपना योगदान देना ही होगा, ताकि देश और क्षेत्र का कल्याण हो. हम सभी बदलाव चाहते हैं और यह बदलाव तभी संभव है जब हम इसका हिस्सा बनें. 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया को योग दिया.

स्टार्टअप इकोसिस्टम में भारत का समावेश: अनुराग ठाकुर ने कहा कि हमारा देश मोबाइल फोन का दूसरा सबसे बड़ा निर्यातक था और अब मोबाइल फोन का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक बन गया है. भारत 30 सबसे बड़े स्टार्टअप इकोसिस्टम में शामिल हो गया है. उन्होंने कहा कि युवा बहुत जल्दी चुनौतियों से घबरा जाते हैं, लेकिन चुनौतियों को अवसरों में बदलना चाहिए. समस्याओं से भागकर कुछ हासिल नहीं होगा.

पढ़ें- Rahul Gandhi At Cambridge : कैंब्रिज में राहुल गांधी ने फिर खोली पेगासस वाली फाइल, कहा मेरे फोन की हुई जासूसी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.