ETV Bharat / bharat

अनुराग ठाकुर बोले, चन्नी नीत कांग्रेस सरकार ने पीएम मोदी की सुरक्षा से किया था खिलवाड़ - punjab police failed to protect Prime Minister

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि पंजाब पुलिस पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में नाकाम रही. उन्होंने उक्त बातें एक संवाददाता सम्मेलन में कहीं. उन्होंने कहा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री चन्नी और पंजाब के डीजीपी प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान गायब थे.

Union Minister Anurag Thakur
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर
author img

By

Published : Aug 25, 2022, 5:51 PM IST

Updated : Aug 25, 2022, 7:56 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के नेतृत्व वाली पंजाब की पूर्ववर्ती सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया था. भाजपा ने यह प्रतिक्रिया प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक को लेकर उच्चतम न्यायालय द्वारा गठित समिति की रिपोर्ट सामने आने के बाद दी है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) ने पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए इस मामले में 'षड़यंत्र' का आरोप लगाया और कहा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री चन्नी और पंजाब के पुलिस महानिदेशक (DGP) प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान 'गायब' थे.

पांच जनवरी को फिरोजपुर में प्रदर्शनकारियों की नाकेबंदी के कारण प्रधानमंत्री का काफिला एक फ्लाईओवर पर फंस गया था जिसके बाद वह एक रैली समेत किसी भी कार्यक्रम में शिरकत किए बिना ही लौट आए थे. इसकी जांच के लिए गठित समिति ने पाया है कि फिरोज़पुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) कानून-व्यवस्था बनाए रखने और पर्याप्त बल उपलब्ध होने के बावजूद अपने कर्तव्य का निर्वहन करने में नाकाम रहे.

ठाकुर ने यह आरोप भी लगाया कि चन्नी कांग्रेस के 'अपने आकाओं' के इशारे पर काम कर रहे थे और उनके इशारे पर पंजाब पुलिस 'मूकदर्शक' बनी रही. उन्होंने सवाल किया, 'क्या कारण था? किसका षड़यंत्र था? कौन लोग इसके पीछे थे?' ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री का काफिला जहां फंसा था, उससे 10 किलोमीटर की दूरी पर पाकिस्तान की सीमा है और 100 मीटर के भीतर प्रदर्शनकारी मौजूद थे.

उन्होंने कहा कि उनका काफिला 20 मिनट तक वहां फंसा रहा और इस दौरान कुछ भी हो सकता था. उन्होंने सवाल उठाया कि किसके कहने पर प्रधानमंत्री की सुरक्षा से खिलवाड़ किया गया? उन्होंने कहा कि जो धर्म की रक्षा करता है, धर्म उसकी रक्षा करता है लेकिन पंजाब की तत्कालीन सरकार ने ऐसा कैसे होने दिया, इसका जवाब तो उसे देना ही होगा.

ये भी पढ़ें - फिरोजपुर एसएसपी नहीं निभा पाए ड्यूटी, पीएम की सुरक्षा में चूक मामले में कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट को सौंपी रिपोर्ट

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के नेतृत्व वाली पंजाब की पूर्ववर्ती सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया था. भाजपा ने यह प्रतिक्रिया प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक को लेकर उच्चतम न्यायालय द्वारा गठित समिति की रिपोर्ट सामने आने के बाद दी है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) ने पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए इस मामले में 'षड़यंत्र' का आरोप लगाया और कहा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री चन्नी और पंजाब के पुलिस महानिदेशक (DGP) प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान 'गायब' थे.

पांच जनवरी को फिरोजपुर में प्रदर्शनकारियों की नाकेबंदी के कारण प्रधानमंत्री का काफिला एक फ्लाईओवर पर फंस गया था जिसके बाद वह एक रैली समेत किसी भी कार्यक्रम में शिरकत किए बिना ही लौट आए थे. इसकी जांच के लिए गठित समिति ने पाया है कि फिरोज़पुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) कानून-व्यवस्था बनाए रखने और पर्याप्त बल उपलब्ध होने के बावजूद अपने कर्तव्य का निर्वहन करने में नाकाम रहे.

ठाकुर ने यह आरोप भी लगाया कि चन्नी कांग्रेस के 'अपने आकाओं' के इशारे पर काम कर रहे थे और उनके इशारे पर पंजाब पुलिस 'मूकदर्शक' बनी रही. उन्होंने सवाल किया, 'क्या कारण था? किसका षड़यंत्र था? कौन लोग इसके पीछे थे?' ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री का काफिला जहां फंसा था, उससे 10 किलोमीटर की दूरी पर पाकिस्तान की सीमा है और 100 मीटर के भीतर प्रदर्शनकारी मौजूद थे.

उन्होंने कहा कि उनका काफिला 20 मिनट तक वहां फंसा रहा और इस दौरान कुछ भी हो सकता था. उन्होंने सवाल उठाया कि किसके कहने पर प्रधानमंत्री की सुरक्षा से खिलवाड़ किया गया? उन्होंने कहा कि जो धर्म की रक्षा करता है, धर्म उसकी रक्षा करता है लेकिन पंजाब की तत्कालीन सरकार ने ऐसा कैसे होने दिया, इसका जवाब तो उसे देना ही होगा.

ये भी पढ़ें - फिरोजपुर एसएसपी नहीं निभा पाए ड्यूटी, पीएम की सुरक्षा में चूक मामले में कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट को सौंपी रिपोर्ट

Last Updated : Aug 25, 2022, 7:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.