ETV Bharat / bharat

Anurag Thakur Attacks Congress: 'कांग्रेस ने पार की भ्रष्टाचार की हदें, पहले से ज्यादा सीटें जीतेगी भाजपा' - अनुराग ठाकुर का अशोक गहलोत पर बयान

हिमाचल दौरे पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कांग्रेस ने भ्रष्टाचार की सारी हदें पार कर दी है. बीजेपी पहले से ज्यादा सीटों के साथ सत्ता में आएगी. पढ़िए पूरी खबर...(Anurag Thakur Attacks Congress) (Anurag Thakur on Ashok Gehlot) (Anurag Thakur on Chhattisgarh Government) (Lok Sabha Election 2024)

Anurag Thakur Attacks Congress
अनुराग ठाकुर
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 27, 2023, 1:52 PM IST

Updated : Oct 27, 2023, 2:23 PM IST

अनुराग ठाकुर का कांग्रेस पर हमला

ऊना: हिमाचल दौरे पर ऊना पहुंचे केंद्रीय मंत्री अुनराग ठाकुर ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा पहले से भी ज्यादा सीटें जीतकर केंद्र में सत्ता की बागडोर संभालेगी. वहीं, उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर भ्रष्टाचार को लेकर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने पार की भ्रष्टाचार की हदें पार कर दी है.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के खिलाफ हुई प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी के संबंध में पूछे गए सवाल पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा ''जांच एजेंसियों को काम करने के लिए किसी विशेष समय की जरूरत नहीं होती. जनता देख रही है कांग्रेस के राज में छत्तीसगढ़ और राजस्थान में जिस तरह भ्रष्टाचार की हर हदें पार की जा रही हैं, उन पर कार्रवाई करना बेहद जरूरी हो चुका है. राजस्थान में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में 19 पेपर लीक हो चुके हैं. 70 लाख से ज्यादा युवाओं के साथ छल किया जा चुका है''.

इस दौरान अनुराग ठाकुर राजस्थान और छत्तीसगढ़ की सरकारों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा "राजस्थान और छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री कार्यालयों में काम करने वाले अधिकारी के घरों में करोड़ों रुपये पकड़े जाते हैं. सोना पकड़ा जाता है तो क्या कार्रवाई नहीं करना चाहिए. क्या विदेशी मुद्रा का उल्लंघन होता तो जांच के लिए नहीं बुलाना चाहिए. क्या किसी को जांच के लिए इसलिए नहीं बुलाए कि वो मुख्यमंत्री का बेटा है. क्या इसलिए जांच एजेंसियां काम न करें कि राज्यों में चुनाव चल रहे हैं. आखिरकार देश को भ्रष्टाचार मुक्त करना है तो, जो बड़े पदों पर लोग भ्रष्टाचार कर रहे हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई क्यों न हो. आज छत्तीसगढ़ में लोग पूछते हैं. कौन सा ऐसा क्षेत्र है, जहां पर घोटाला नहीं हुआ. कोयला घोटाला, शराब घोटाला क्या है, जो जिसमें छोड़ा न हो वहां कि सरकार ने और सीएम कार्यालय के अधिकारी वो भी इसमें शामिल हैं. राजस्थान में तो सचिवालय में करोड़ों रुपये और सोना पकड़ा जाता है. इससे बड़ी शर्म की बात क्या होगी'.

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा साल 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव से भी ज्यादा सीटें भाजपा 2024 लोकसभा चुनाव में जीतने वाली है. उन्होंने कहा केंद्र की मोदी सरकार के क्रियाकलाप न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया में चर्चा का विषय है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व की सबसे शक्तिशाली अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित होगा. उन्होंने कहा पिछले 10 साल में करीब साढे 13 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाया गया है.

बता दें कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ऊना के एक दिवसीय दौरे पर भाजपा कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने पंचायत समिति सदस्यों की विशेष कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस वर्कशॉप में अनुराग ठाकुर ने पंचायत समिति सदस्यों को आगामी लोकसभा चुनाव के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए. साथ ही उनसे पार्टी के क्रियाकलापों की फीडबैक भी लिया. वहीं, इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा विभिन्न मोर्चे और प्रकोष्ठों की बैठकों का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री ने कार्यशाला का आयोजन करते हुए पंचायत समिति सदस्यों को लोकसभा चुनाव के संबंध में आवश्यक जानकारी दी. साथ ही साथ पार्टी के विभिन्न क्रियाकलापों का फीडबैक भी हासिल किया.

ये भी पढ़ें: Himachal Politics: सीएम सुक्खू पर जमकर बरसे जयराम ठाकुर, कहा- देवभूमि में इतना भी झूठ मत बोलो की धरती फट जाए

अनुराग ठाकुर का कांग्रेस पर हमला

ऊना: हिमाचल दौरे पर ऊना पहुंचे केंद्रीय मंत्री अुनराग ठाकुर ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा पहले से भी ज्यादा सीटें जीतकर केंद्र में सत्ता की बागडोर संभालेगी. वहीं, उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर भ्रष्टाचार को लेकर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने पार की भ्रष्टाचार की हदें पार कर दी है.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के खिलाफ हुई प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी के संबंध में पूछे गए सवाल पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा ''जांच एजेंसियों को काम करने के लिए किसी विशेष समय की जरूरत नहीं होती. जनता देख रही है कांग्रेस के राज में छत्तीसगढ़ और राजस्थान में जिस तरह भ्रष्टाचार की हर हदें पार की जा रही हैं, उन पर कार्रवाई करना बेहद जरूरी हो चुका है. राजस्थान में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में 19 पेपर लीक हो चुके हैं. 70 लाख से ज्यादा युवाओं के साथ छल किया जा चुका है''.

इस दौरान अनुराग ठाकुर राजस्थान और छत्तीसगढ़ की सरकारों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा "राजस्थान और छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री कार्यालयों में काम करने वाले अधिकारी के घरों में करोड़ों रुपये पकड़े जाते हैं. सोना पकड़ा जाता है तो क्या कार्रवाई नहीं करना चाहिए. क्या विदेशी मुद्रा का उल्लंघन होता तो जांच के लिए नहीं बुलाना चाहिए. क्या किसी को जांच के लिए इसलिए नहीं बुलाए कि वो मुख्यमंत्री का बेटा है. क्या इसलिए जांच एजेंसियां काम न करें कि राज्यों में चुनाव चल रहे हैं. आखिरकार देश को भ्रष्टाचार मुक्त करना है तो, जो बड़े पदों पर लोग भ्रष्टाचार कर रहे हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई क्यों न हो. आज छत्तीसगढ़ में लोग पूछते हैं. कौन सा ऐसा क्षेत्र है, जहां पर घोटाला नहीं हुआ. कोयला घोटाला, शराब घोटाला क्या है, जो जिसमें छोड़ा न हो वहां कि सरकार ने और सीएम कार्यालय के अधिकारी वो भी इसमें शामिल हैं. राजस्थान में तो सचिवालय में करोड़ों रुपये और सोना पकड़ा जाता है. इससे बड़ी शर्म की बात क्या होगी'.

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा साल 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव से भी ज्यादा सीटें भाजपा 2024 लोकसभा चुनाव में जीतने वाली है. उन्होंने कहा केंद्र की मोदी सरकार के क्रियाकलाप न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया में चर्चा का विषय है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व की सबसे शक्तिशाली अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित होगा. उन्होंने कहा पिछले 10 साल में करीब साढे 13 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाया गया है.

बता दें कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ऊना के एक दिवसीय दौरे पर भाजपा कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने पंचायत समिति सदस्यों की विशेष कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस वर्कशॉप में अनुराग ठाकुर ने पंचायत समिति सदस्यों को आगामी लोकसभा चुनाव के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए. साथ ही उनसे पार्टी के क्रियाकलापों की फीडबैक भी लिया. वहीं, इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा विभिन्न मोर्चे और प्रकोष्ठों की बैठकों का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री ने कार्यशाला का आयोजन करते हुए पंचायत समिति सदस्यों को लोकसभा चुनाव के संबंध में आवश्यक जानकारी दी. साथ ही साथ पार्टी के विभिन्न क्रियाकलापों का फीडबैक भी हासिल किया.

ये भी पढ़ें: Himachal Politics: सीएम सुक्खू पर जमकर बरसे जयराम ठाकुर, कहा- देवभूमि में इतना भी झूठ मत बोलो की धरती फट जाए

Last Updated : Oct 27, 2023, 2:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.