रायपुर: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने को कुछ ही महीने बचे हैं. ऐसे में प्रदेश की राजनीति में हलचल भी तेज हो गई है. इसी बीच छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेता अनुज शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया. उनके भाजपा प्रवेश को लेकर राजनीतिक गलियारों से लेकर आम नागरिकों के बीच चर्चा जोरों पर है. अपने अभिनय से छत्तीसगढ़ की जनता का मनोरंजन करने वाले अनुज शर्मा अब राजनीतिक दल के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. राजनीति में प्रवेश करने के उद्देश्य को लेकर ईटीवी भारत ने पद्मश्री अनुज शर्मा से खास बातचीत की.
सवाल: 23 साल तक आपने कला के जरिए छत्तीसगढ़ की जनता का मनोरंजन किया, अब आप राजनीति में आ गए हैं क्या कहेंगे?
जवाब: कलाकार के तौर पर मेरी एक सीमा थी. सीमा के बाहर आप काम नहीं कर पाते हैं. मुझे लगा कि कला के क्षेत्र में लंबा समय हो गया और अपने दायरे को बढ़ाकर लोगों के बीच जाकर काम करना चाहिए. राजनीति मुझे सबसे अच्छा माध्यम लगा इसलिए मैंने राजनीति में आने का फैसला लिया.
सवाल: भारतीय जनता पार्टी को ही आपने क्यों चुना?
जवाब: जब आप किसी राजनीतिक दल को देखते हैं तो पॉलिसी और आइडियोलॉजी देखते हैं. भारतीय जनता पार्टी राष्ट्र प्रथम कहने वाली पार्टी है. भाजपा राष्ट्रवादी पार्टी है, परिवारवादी पार्टी नहीं है. जहां चाय बेचने वाला देश का प्रधानमंत्री बनता है, जहां शिक्षक का पुत्र देश का प्रधानमंत्री बनता है, जो पार्टी धारा 370 हटाने का दम रखती है, जो पार्टी ट्रिपल तलाक हटाने की ताकत रखती है, जो पार्टी राम मंदिर बनवाने की ताकत रखती है. भारतीय जनता पार्टी जो बोलती है वह करने वाली पार्टी है. वह भारत की जनता की पार्टी है. ऐसा दिखाई भी देता है, इसलिए मैंने भारतीय जनता पार्टी को चुना.
सवाल: जब आपने पार्टी में प्रवेश किया है तो पार्टी की ओर से आपको कोई दायित्व देने की बात तय हुई है?
जवाब: चर्चाएं तो बहुत होती है लेकिन, मैंने एक कार्यकर्ता के नाते भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली है. एक कार्यकर्ता होने के नाते भारतीय जनता पार्टी मेरे लिए जो तय करेगी उसे मैं अपना दायित्व समझते हुए निभाने की पूरी कोशिश करूंगा. पूरी ताकत और निष्ठा के साथ पार्टी मेरे लिए जो भी तय करें वह मेरे लिए सर्वोपरि होगा. यह चीज स्पष्ट है मैं किसी आकांक्षा अपेक्षा को लेकर पार्टी में नहीं आया हूं. मुझे लगता है कि एक राष्ट्रवादी पार्टी जब मजबूत भारत का निर्माण कर रही है, उसमें एक प्रयास होना चाहिए. उस नीयत से मैं पार्टी में आया हूं.
सवाल: कला के क्षेत्र से अब राजनीति में आप आ गए हैं. फिल्म शूटिंग और बाकी चीजें कैसे मैनेज कर पाएंगे?
जवाब: समय का क्राइसिस होगा लेकिन मैं समय में संतुलन बनाने का प्रयास करूंगा. मैं एक्टिंग करता रहूंगा, गाने गाता रहूंगा. मुझे लगता है कि थोड़ा प्रयास करने के बीच संतुलन बन जाएगा.
सवाल: 5 सालों में कांग्रेस पार्टी ने सभी वर्ग को साधने का काम किया है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी को कितनी चुनौती मान रहे हैं?
जवाब- कांग्रेस की सरकार से कोई भी क्षेत्र नहीं छूटा, जिसमें उन्होंने भ्रष्टाचार नहीं किया या उन्होंने छल नहीं किया हो. उन्होंने गौठान में छल किया, पीएससी में छल किया, उन्होंने कोल, शराब में छल किया. ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं बचा है जिसमें कांग्रेस पार्टी ने छल नहीं किया हो. रहा सवाल भगवान राम का, जब इंसान का आखरी समय आता है तो भगवान राम ही याद आते हैं. भारतीय जनता पार्टी राम मंदिर के लिए लड़ने वाली पार्टी है, जो हर हाल में भगवान राम के साथ रही. कांग्रेस की सरकार को यह समझ में आ रहा है उनके पांव छत्तीसगढ़ से उखड़ रहे हैं, इसलिए अब भगवान राम याद आ रहे हैं उन्हें.
सवाल: राजनीति को लेकर भी अब कोई गाना बनाने की तैयारी है?
जवाब: बिल्कुल हम राजनीति को लेकर बहुत सारे गाने बनाएंगे. गानों के जरिए कांग्रेस सरकार की पोल खोलेंगे. छत्तीसगढ़ की जनता को गीत के माध्यम से बताएंगे और हमने गाने बनाने की शुरुआत भी कर दी है.
सवाल: राजनीति में अब आए हैं तो जनता की किस प्रकार से आप सेवा करना चाहेंगे?
जवाब: इस विषय में मैंने कोई निर्णय नहीं लिया है. मैंने यह बात पार्टी के ऊपर ही छोड़ रखी है कि मेरी क्या भूमिका होगी. मुझे किस क्षेत्र में काम करना होगा यह पार्टी निर्धारित करेगी. जैसा पार्टी का आदेश होगा मैं उस क्षेत्र में काम करूंगा.