ETV Bharat / bharat

एंटीलिया सुरक्षा मामला : NIA ने क्लब मालिक से की पूछताछ, बरामद हुई 8वीं कार - mukesh ambani

उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के पास से एक एसयूवी बरामद होने और उसमें विस्फोटक पाए जाने के मामले की जांच के सिलसिले में, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने कुल आठ वाहनों को कब्जे में लिया है.

w
w
author img

By

Published : Apr 3, 2021, 8:54 AM IST

Updated : Apr 3, 2021, 9:39 AM IST

मुंबई : उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के पास से एक एसयूवी बरामद होने और उसमें विस्फोटक पाए जाने के मामले की जांच के सिलसिले में, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने एक क्लब के मालिक का बयान दर्ज किया और एक और मर्सिडीज कार जब्त की है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

एजेंसी ने शुक्रवार को दक्षिण मुंबई में एक होटल के अंदर स्थित सोशल क्लब की तलाशी ली थी.

वीडियो

अधिकारी ने बताया कि एनआईए क्रिकेट सट्टेबाज नरेश गौड़ तथा निलंबित पुलिस कांस्टेबल विनायक शिंदे के साथ क्लब के मालिक के कथित संबंधों की जांच कर रही है.

क्लब के मालिक को सुबह करीब 11 बजे एनआईए कार्यालय में जाते हुए तथा शाम को चार बज कर करीब पचास मिनट पर बाहर आते देखा गया.

निलंबित मुंबई पुलिस अधिकारी सचिन वाजे के कथित सहयोगियों गौड़ और शिंदे को कारोबारी मनसुख हिरेन की हत्या मामले में गिरफ्तार किया गया है.

दिन में मर्सिडीज कार को एनआईए कार्यालय में लाते हुए देखा गया.

11
111

सूत्रों ने बताया कि यह जांच के दौरान एजेंसी द्वारा जब्त की गई तीसरी मर्सिडीज है.

पढ़ें : राहुल ने की निकोलस बर्न्‍स से चर्चा, BJP पर लगाए गंभीर आरोप

अब तक, एजेंसी ने वाजे द्वारा इस्तेमाल किए गए कम से कम आठ वाहनों को जब्त किया है, जिन्हें पिछले महीने इस मामले में गिरफ्तार किया गया था.

मुंबई अपराध शाखा में वाजे के पूर्व सहयोगी एवं सहायक निरीक्षक रियाजुद्दीन काज़ी और प्रकाश होवल भी एनआईए के सामने पेश हुए और दोनों से अब तक कई बार पूछताछ की जा चुकी है.

111
211

एनआईए 25 फरवरी को यहां अंबानी के घर के पास एक एसयूवी खड़ी होने, उसमें विस्फोटक रखे होने तथा कारोबारी हिरेन की हत्या के मामले की जांच कर रही है.

मुंबई : उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के पास से एक एसयूवी बरामद होने और उसमें विस्फोटक पाए जाने के मामले की जांच के सिलसिले में, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने एक क्लब के मालिक का बयान दर्ज किया और एक और मर्सिडीज कार जब्त की है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

एजेंसी ने शुक्रवार को दक्षिण मुंबई में एक होटल के अंदर स्थित सोशल क्लब की तलाशी ली थी.

वीडियो

अधिकारी ने बताया कि एनआईए क्रिकेट सट्टेबाज नरेश गौड़ तथा निलंबित पुलिस कांस्टेबल विनायक शिंदे के साथ क्लब के मालिक के कथित संबंधों की जांच कर रही है.

क्लब के मालिक को सुबह करीब 11 बजे एनआईए कार्यालय में जाते हुए तथा शाम को चार बज कर करीब पचास मिनट पर बाहर आते देखा गया.

निलंबित मुंबई पुलिस अधिकारी सचिन वाजे के कथित सहयोगियों गौड़ और शिंदे को कारोबारी मनसुख हिरेन की हत्या मामले में गिरफ्तार किया गया है.

दिन में मर्सिडीज कार को एनआईए कार्यालय में लाते हुए देखा गया.

11
111

सूत्रों ने बताया कि यह जांच के दौरान एजेंसी द्वारा जब्त की गई तीसरी मर्सिडीज है.

पढ़ें : राहुल ने की निकोलस बर्न्‍स से चर्चा, BJP पर लगाए गंभीर आरोप

अब तक, एजेंसी ने वाजे द्वारा इस्तेमाल किए गए कम से कम आठ वाहनों को जब्त किया है, जिन्हें पिछले महीने इस मामले में गिरफ्तार किया गया था.

मुंबई अपराध शाखा में वाजे के पूर्व सहयोगी एवं सहायक निरीक्षक रियाजुद्दीन काज़ी और प्रकाश होवल भी एनआईए के सामने पेश हुए और दोनों से अब तक कई बार पूछताछ की जा चुकी है.

111
211

एनआईए 25 फरवरी को यहां अंबानी के घर के पास एक एसयूवी खड़ी होने, उसमें विस्फोटक रखे होने तथा कारोबारी हिरेन की हत्या के मामले की जांच कर रही है.

Last Updated : Apr 3, 2021, 9:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.