कुड्डालोर: तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले में सोमवार को 12वीं कक्षा की एक छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. जानकारी के मुताबिक यहां के विरुधाचलम में एक दंपति की छोटी बेटी ने सोमवार को मासिक परीक्षा के बाद घर आई. लोगों ने बताया कि परीक्षा के बाद से ही वह चिंतित दिख रही थी. इसके बाद करीब रात 9 बजे छात्रा ने परिवारवालों की गैरमौजूदगी में फांसी लगा लिया.
वहीं, जब छात्रा के माता-पिता जब घर लौटे तो बेटी को फांसी पर लटका देख द्रवित हो उठे और फूट-फूट कर रोने लगे. घटना की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. पुलिस ने बताया कि मृतका दंपति की दूसरी बेटी थी. घटना पर बात करते हुए छात्रा की मां ने कहा कि उनकी बेटी एक प्राइवेट स्कूल की छात्रा थी और वह बहुत प्रतिभावान थी. उन्होंने यह भी बताया कि कुछ दिनों से वह तनाव में थी जिसके कारण वह ठीक से पढ़ाई भी नहीं कर पा रही थी. मामले की जांच की जा रही है.
इसके अलावा यहां के विरुधुनगर जिले में मंगलवार को अय्यमपट्टी गांव में भी एक 17 वर्षीय छात्रा ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. जिला एसपी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें- यूपी बोर्डः 81% अंक मिलने से खुश नहीं थी छात्रा, 'सॉरी मम्मी-सॉरी पापा' कहकर लगा दी नहर में छलांग