उदयपुर. झीलों की नगरी उदयपुर में अब एक और शाही वेडिंग होने जा रही है, जिसकी सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा हो रही है. नागौर जिले की भांजी आईएएस अधिकारी परी बिश्नोई हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के पौत्र व आदमपुर से भाजपा विधायक भव्य बिश्नोई के साथ सात फेरे लेने जा रही हैं. ये शाही शादी उदयपुर की खूबसूरत रिसोर्ट में कल यानी 22 दिसंबर को होगी.
शादी में शामिल होंगे लाखों मेहमान : इस शादी को खास और यादगार बनाने के लिए दोनों ही परिवारों की ओर से लाखों की संख्या में मेहमानों को निमंत्रण दिया गया है. साथ ही कहा जा रहा है कि इस शादी में करीब तीन लाख से अधिक मेहमान शामिल होंगे. आईएएस परी की मां सुशीला बिश्नोई नागौर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कार्यालय में प्रभारी हैं, जिनका पीहर नागौर के अलाय कस्बे में है.
इसे भी पढ़ें - उदयपुर में क्रिकेटर नवदीप सैनी ने की शाही शादी, वीडियो आया सामने
एक नहीं 3 रिसेप्शन पार्टियों की तैयारी : अब तक की जानकारी में सामने आया है कि उदयपुर में शादी के बाद पहला रिसेप्शन पुष्कर में 24 दिसंबर को होगा. इसके बाद हिसार जिले के आदमपुर में 26 दिसंबर को अलग से रिसेप्शन पार्टी की होगी, जिसमें डेढ़ लाख से अधिक मेहमानों के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है. इसके साथ ही 27 दिसंबर को नई दिल्ली में एक और रिसेप्शन होगा, जिसमें केंद्रीय मंत्री, भाजपा के बड़े नेताओं सहित वीआईपी गेस्ट शामिल होंगे. बता दें कि आईएएस परी सिक्किम में एसडीएम के पद पर तैनात थीं. हाल ही में उन्हें हरियाणा कैडर मिला है तो भव्य ने साउथ ऑक्सफोर्ड से डिग्री हासिल की है.
इसलिए सभी को भाता है लेक सिटी : उदयपुर डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए सबसे पसंदीदा जगहों में से एक है. बदलते मौसम के मिजाज के साथ ही लेक सिटी अपनी विरासत और संस्कृति के लिए प्रसिद्ध है. यही वजह है कि यहां बड़ी संख्या में देश के साथ ही विदेशी पर्यटक आते हैं. साथ ही कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी यहां सात फेरे ले चुके हैं.
इसे भी पढ़ें - गांव की रॉयल वेडिंग : अलवर में साधारण परिवार शादी को बनाना चाहता था यादगार...दुल्हन को हेलीकॉप्टर में घर लाया दूल्हा
इन सेलेब्स ने शादी के लिए चुना उदयपुर को : हर साल बड़ी संख्या में लोग प्री-वेडिंग शूट और शाही शादी के लिए उदयपुर आते हैं. इनमें हॉलीवुड, बॉलीवुड के साथ ही सियासी हस्तियां भी शामिल होते हैं. हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने भी यहीं शादी की थी. इनके अलावा मुकेश अंबानी की बेटी, फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन और कंगना रनौत के भाई की भी लेक सिटी में ही शादी हुई थी.