ETV Bharat / bharat

गोवा में कांग्रेस के एक और विधायक ने इस्तीफा दिया - एलेक्सो रेजिनाल्डो लौरेंको का इस्तीफा

गोवा में अगले साल की शुरुआत में होने विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के एक और विधायक ने इस्तीफा (Congress MLA resigns) दे दिया है. 40 सदस्यीय सदन में कांग्रेस विधायकों की संख्या घटकर दो रह गई है.

concept image
प्रतीकात्मक फोटो
author img

By

Published : Dec 20, 2021, 4:11 PM IST

पणजी : गोवा विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक और झटका लगा है. पार्टी की राज्य इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष एलेक्सो रेजिनाल्डो लौरेंको ने सोमवार को विधानसभा के सदस्य के रूप में इस्तीफा दे दिया, जिससे 40 सदस्यीय सदन में पार्टी विधायकों की संख्या घटकर दो रह गई है. राज्य में हाल ही में कांग्रेस के दो और विधायकों ने इस्तीफा दिया था. प्रदेश में अगले साल की शुरूआत में विधानसभा चुनाव होने हैं.

गौरतलब है कि कांग्रेस ने आगामी राज्य विधानसभा चुनाव के लिए आठ उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची पिछले ही सप्ताह जारी की थी और लौरेंको का नाम उसमें शमिल था.

दक्षिण गोवा जिले के कर्टोरिम सीट से विधायक लौरेंको ने सोमवार दोपहर विधानसभा अध्यक्ष कार्यालय को अपना इस्तीफा सौंपा. सूत्रों ने बताया कि उन्होंने बाद में कांग्रेस से भी इस्तीफा दे दिया. लौरेंको इस संबंध में प्रतिक्रिया के लिए उपलब्ध नहीं हो पाए.

सूत्रों के अनुसार, वह ममता बनर्जी नीत तृणमूल कांग्रेस पार्टी में जल्द ही शामिल हो सकते हैं. इस महीने की शुरुआत में गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री रवि नाइक ने भी कांग्रेस विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था. कुछ महीने पहले पूर्व मुख्यमंत्री लुइजिन्हो फलेरियो ने भी कांग्रेस छोड़कर तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया था. गौरतलब है कि तृणमूल कांग्रेस ने गोवा विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है.

पढ़ें- Goa Assembly Election 2022: कांग्रेस ने जारी की आठ उम्मीदवारों की पहली सूची

(पीटीआई-भाषा)

पणजी : गोवा विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक और झटका लगा है. पार्टी की राज्य इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष एलेक्सो रेजिनाल्डो लौरेंको ने सोमवार को विधानसभा के सदस्य के रूप में इस्तीफा दे दिया, जिससे 40 सदस्यीय सदन में पार्टी विधायकों की संख्या घटकर दो रह गई है. राज्य में हाल ही में कांग्रेस के दो और विधायकों ने इस्तीफा दिया था. प्रदेश में अगले साल की शुरूआत में विधानसभा चुनाव होने हैं.

गौरतलब है कि कांग्रेस ने आगामी राज्य विधानसभा चुनाव के लिए आठ उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची पिछले ही सप्ताह जारी की थी और लौरेंको का नाम उसमें शमिल था.

दक्षिण गोवा जिले के कर्टोरिम सीट से विधायक लौरेंको ने सोमवार दोपहर विधानसभा अध्यक्ष कार्यालय को अपना इस्तीफा सौंपा. सूत्रों ने बताया कि उन्होंने बाद में कांग्रेस से भी इस्तीफा दे दिया. लौरेंको इस संबंध में प्रतिक्रिया के लिए उपलब्ध नहीं हो पाए.

सूत्रों के अनुसार, वह ममता बनर्जी नीत तृणमूल कांग्रेस पार्टी में जल्द ही शामिल हो सकते हैं. इस महीने की शुरुआत में गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री रवि नाइक ने भी कांग्रेस विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था. कुछ महीने पहले पूर्व मुख्यमंत्री लुइजिन्हो फलेरियो ने भी कांग्रेस छोड़कर तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया था. गौरतलब है कि तृणमूल कांग्रेस ने गोवा विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है.

पढ़ें- Goa Assembly Election 2022: कांग्रेस ने जारी की आठ उम्मीदवारों की पहली सूची

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.