ETV Bharat / bharat

कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर का बयान- जहां-जहां हिंदू कम हुए हैं, वहां मुसीबतें बढ़ी हैं - इंदौर

मध्य प्रदेश की पर्यटन और संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर (Usha Thakur) ने एक बार फिर विवादित बयान (Controversial Statement) दिया है. मंत्री उषा ठाकुर (Usha Thakur) ने कहा कि "जहां-जहां हिंदू कम हुए हैं, वहां-वहां मुसीबत बढ़ी है. ये धर्मांतरण करवाना अंतरराष्ट्रीय साजिश है कि हिदुत्व को कैसे कमजोर किया जाए."

usha-thakur
usha-thakur
author img

By

Published : Sep 11, 2021, 9:28 PM IST

इंदौर : मध्य प्रदेश सरकार की संस्कृति मंत्री और महू से विधायक उषा ठाकुर (Usha Thakur) हमेशा से ही अपने विवादित बयानों (Controversial Statement) को लेकर चर्चा में रहती हैं. उषा ठाकुर का एक और बयान सामने आया है. चोरल डैम पर किसान संवाद कार्यक्रम (Kisan Samvad Program) में पहुंची मंत्री उषा ठाकुर ने बयान दिया. इस दौरान मंच पर जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट भी मौजूद थे.

धर्मांतरण करवाना अंतरराष्ट्रीय साजिश

मंत्री उषा ठाकुर (Usha Thakur) ने कहा कि "जहां-जहां हिंदू कम हुए हैं, वहां मुसीबतें बढ़ी हैं. ये धर्मांतरण करवाना अंतरराष्ट्रीय साजिश है कि हिदुत्व को कैसे कमजोर किया जाए. देशद्रोहियों से बचकर रहना ओर राष्ट्र के खातिर जागरूक बनकर पीएम मोदी के पीछे खड़े हो जाना है."

कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर का बयान

मंत्री उषा ठाकुर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि "हर व्यक्ति को अपने बच्चों को प्रार्थनाएं सीखनी और कंठस्थ करानी चाहिए. यह उन्हें संस्कृति से जोड़ती है." उषा ठाकुर हमेशा से ही अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं, पूर्व में भी मास्क लगाने और कोरोना भगाने को लेकर दिए गए बयानों को लेकर चर्चाओं में थीं.

पढ़ेंः आज के मुसलमान 3-4 पीढ़ी पहले हिंदू ही थे : उषा ठाकुर

यह पहली बार नहीं है कि पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर (Tourism Minister Usha Thakur) ने विवादित बयान दिया हो. कुछ दिनों पहले उषा ठाकुर ने मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) के उस बयान का समर्थन किया था, जिसमें उन्होंने मुसलमानों के पूर्वजों को हिंदू बताया था. उषा ठाकुर ने कहा था कि ये बात सही है कि ज्यादातर मुसलमान तीन-चार पीढ़ी पहले हिंदू थे. ऐसे में मोहन भागवत का बयान पूरी तरह सही है.

इंदौर : मध्य प्रदेश सरकार की संस्कृति मंत्री और महू से विधायक उषा ठाकुर (Usha Thakur) हमेशा से ही अपने विवादित बयानों (Controversial Statement) को लेकर चर्चा में रहती हैं. उषा ठाकुर का एक और बयान सामने आया है. चोरल डैम पर किसान संवाद कार्यक्रम (Kisan Samvad Program) में पहुंची मंत्री उषा ठाकुर ने बयान दिया. इस दौरान मंच पर जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट भी मौजूद थे.

धर्मांतरण करवाना अंतरराष्ट्रीय साजिश

मंत्री उषा ठाकुर (Usha Thakur) ने कहा कि "जहां-जहां हिंदू कम हुए हैं, वहां मुसीबतें बढ़ी हैं. ये धर्मांतरण करवाना अंतरराष्ट्रीय साजिश है कि हिदुत्व को कैसे कमजोर किया जाए. देशद्रोहियों से बचकर रहना ओर राष्ट्र के खातिर जागरूक बनकर पीएम मोदी के पीछे खड़े हो जाना है."

कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर का बयान

मंत्री उषा ठाकुर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि "हर व्यक्ति को अपने बच्चों को प्रार्थनाएं सीखनी और कंठस्थ करानी चाहिए. यह उन्हें संस्कृति से जोड़ती है." उषा ठाकुर हमेशा से ही अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं, पूर्व में भी मास्क लगाने और कोरोना भगाने को लेकर दिए गए बयानों को लेकर चर्चाओं में थीं.

पढ़ेंः आज के मुसलमान 3-4 पीढ़ी पहले हिंदू ही थे : उषा ठाकुर

यह पहली बार नहीं है कि पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर (Tourism Minister Usha Thakur) ने विवादित बयान दिया हो. कुछ दिनों पहले उषा ठाकुर ने मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) के उस बयान का समर्थन किया था, जिसमें उन्होंने मुसलमानों के पूर्वजों को हिंदू बताया था. उषा ठाकुर ने कहा था कि ये बात सही है कि ज्यादातर मुसलमान तीन-चार पीढ़ी पहले हिंदू थे. ऐसे में मोहन भागवत का बयान पूरी तरह सही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.