आगरा : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के पैतृक गांव बटेश्वर में यमुना किनारे अब विकास की गंगा बह रही है. भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर योगी सरकार ने बटेश्वर के विकास को अपना पिटारा खोल दिया. सीएम योगी ने करोड़ों रुपये की कई घोषणाएं की थीं. जो अब मूर्ति रूप ले चुकी हैं. बटेश्वर धाम में यमुना घाट चकाचक हो गए हैं. मंदिर का विशाल गेट भी बन गया है. अटल बिहारी वाजपेयी की यादों को संजोये अटल संकुल का काम पूरा हो गया है, जिसमें अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म, बचपन, किशोर, आजादी की लड़ाई, पीएम बनने से लेकर उनके निधन तक की पूरी कहानी विजटर्स देख सकेंगे. अटल बिहारी वाजपेयी की विशाल आदमकद मूर्ति भी बनकर तैयार है. बाह की विधायिका रानी पक्षालिका सिंह का कहना है कि, बीते पांच साल में बटेश्वर में 1200 करोड़ रुपये के विकास कार्य हुए हैं.
इनका होगा शिलान्यास | |
परियोजना का नाम | धनराशि (लाख में) |
जैन तीर्थ स्थल का विकास | 274.35 |
बटेश्वर मंदिर काम्प्लेक्स (घाट) | 2401.16 |
बटेश्वर मंदिर काम्प्लेक्स | 2408.62 |
प्राचीन मंदिरों का हेरिटेज कन्जर्वेशन | 1757.20 |
प्राचीन पवित्र कुंड का पर्यटन विकास | 1319.27 |
प्राचीन मंदिरों में फसाड लाइटिंग | 992.23 |
लेजर शो की व्यवस्था/शुरुआत | 453.80 |
अटल स्मारक का निर्माण | 650.90 |
वन क्षेत्र ईको टूरिज्म | 193.90 |
कुल धनराशि | 104.51 करोड़ 43 हजार रुपये |
1200 करोड़ रुपये के विकास कार्य पूरे : सीएम योगी की घोषणाओं के बाद पर्यटन विभाग ने सबसे अधिक बटेश्वर में काम कराया है. जिससे बटेश्वर एक दम बदल गया है. कुछ दिनों में यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं और विजिटर्स को अलग ही अनुभव होगा. बटेश्वर के विकास को लेकर ईटीवी भारत ने बाह विधायिका रानी पक्षालिका सिंह से खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि, 'पांच साल में बटेश्वर में करीब 1200 करोड़ रुपये के विकास कार्य पूरे हो चुके हैं. सीएम योगी 25 दिसंबर को भारत रत्न पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर बटेश्वर में आ रहे हैं. सीएम योगी जनसभा संबोधित करेंगे. इसके साथ ही करीब 125 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्य का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.
मंदिर और घाटों को जीर्णोद्धार किया गया : बाह विधायिका रानी पक्षालिका सिंह ने बताया कि, 'धार्मिक स्थल बटेश्वर धाम में मंदिरों का जीर्णोद्धार किया गया है. यमुना किनारे के घाट दोबारा से बनाए गए हैं. मंदिर काॅम्प्लेक्स का सौंदर्यीकरण हो रहा है. यमुना किनारे 108 शिव मंदिर की श्रृंखला थी. जिसमें से महज 41 शिव मंदिर ही बचे हैं. जिनका जीर्णोद्धार किया जा रहा है. मंदिर का बड़ा गेट बना गया है. बटेश्वर धाम धार्मिक स्थल के साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म स्थली भी है. इसलिए, भी देश और दुनिया में मशहूर है.'
1200 करोड़ रुपये के विकास कार्य हुए पूरे : बाह विधायिका रानी पक्षालिका सिंह ने बताया कि, 'बटेश्वर में पूर्व पीएम भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की यादें संजोने के लिए अटल संकुल बनकर तैयार हो गया है, जिसमें उनकी एक प्रतिमा भी लग गई है. जिसका अनावरण सीएम योगी 25 दिसंबर को करेंगे. इसके साथ ही बटेश्वर से लगे जैन धर्म के धार्मिक स्थल शौरी पुर में भी विकास कार्य हो रहे हैं. अभी तक बटेश्वर और उससे सटे शौरीपुर में करीब 1200 करोड़ रुपये का काम हो चुका है. अभी 125 करोड़ रुपये का जो काम बचा है वो काम भी तेजी से हो रहा है. सीएम योगी ने जो घोषणा की थी वो पूरी हो चुकी है.'
अटल बिहारी वाजपेयी की जीवनी देख सकेंगे लोग : बाह विधायिका रानी पक्षालिका सिंह ने बताया कि, 'यमुना किनारे जो अटल संकुल बनाया गया है उसमें अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन काल की सभी जानकारी होंगी. जिसमें अटल बिहारी वाजपेयी का बटेश्वर में जन्म, बालपन, किशोर, स्वतंत्रता सेनानी, स्टूडेंट लीडर से पाॅलिटिक्स में एंट्री कैसे हुई, कवि और पाॅलिटिकल जीवन के साथ उनके पीएम बनने तक की जानकारी लाइट एंड साउंड शो के जरिए बताई जाएगी. मेरा प्रयास है कि, उनके जीवन काल पर एक डिजिटल लाइब्रेरी बनाई जाए, जिसमें फोटोज, वीडियो और साउंड से उनकी जीवनी लोगों को सुनाई जाए.'
हवेली पर विकास कार्य भविष्य में होंगे : बाह विधायिका रानी पक्षालिका सिंह ने बताया कि, 'जिस हवेली में पूर्व पीएम भारत अटल बिहारी वाजपेयी का निधन हुआ था वो जमींदोज है. ये हवेली ऊंचाई पर है इसलिए, लोग वहां पर पहुंच नहीं पाते हैं. इसलिए, वहां पर अभी विकास कार्य नहीं कराया गया है. लेकिन, भविष्य में हवेली की जमीन पर भी विकास कार्य किया जाएगा.
सीएम योगी ने की थीं घोषणाएं : पूर्व पीएम भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद सीएम योगी 8 सितंबर-2018 को उनकी अस्थि विसर्जन के लिए बटेश्वर आए थे. उन्होंने यहां अटल बिहारी से जुड़ी यादों को सहेजने के साथ ही क्षेत्र के समग्र विकास की घोषणा की थी जो पूरी हो चुकी है.
यह भी पढ़ें : अटल बिहारी की 99वीं जयंती: राष्ट्रपति मुर्मू, उपराष्ट्रपति धनकड़, पीएम मोदी समेत अन्य गणमान्यों ने दी श्रद्धांजलि